भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती । हीरादास चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल/ घायल युवक को अटल बंद थाना पुलिस ने पहुंचाया जिला आरबीएम हॉस्पिटल, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित , शव को रखवाया मोर्चरी में / शव की पहचान सुभास नगर निवासी 38 वर्षीय हरिओम पुत्र ठाकुर दास के रूप में हुई हैं
-भरतपुर शहर के हीरादास चौराहे पर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर अटलबंद थाना पुलिस मोके पर पहुंची और घायल युवक को जिला आरबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जाँच कर उसे मृत घोषित किया पुलिस ने शव की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया | अटलबंद अटलबंद थाना के एएसआई बलवीर ने बताया प्रातः सुबह 9 बजे के करीब हीरादास चौराहे पर सुबह पैदल टहलकर अपने घर को आ रहे 38 वर्षीय हरिओम पुत्र ठाकुर दास को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिली पुलिस मोके पर पहुंची जिसे गंभीर घायल को अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया |
शव की पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी जिसपर परिजन अस्पताल पहुंचे और मृत युवक की पहचान की | शव को पोस्मार्टम की कारवाही के लिए रखवाया गया | अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हैं |