अग्नि पीडित परिवारों को वितरित किये सहायता राशि के चैक

liyaquat Ali
2 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती । गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) ने शुक्रवार को गांव झालाटाला स्थित निज निवास पर वैर विधानसभा क्षेत्र के अग्नि पीडित पशुपालक एवं जरूरमन्द परिवारों को लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता द्वारा स्वीकृत आर्थिक व राहत सामग्री का वितरण किया।

 

राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि आपदा एवं अग्नि पीडित परिवारों की मदद करना एवं करना मेरा धर्म है,गांव ताजपुर में 30 मार्च को हुए भीषण अग्निकाण्ड के पीडित पशुपालकों को लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने 53 हजार की राशि तथा गांव हिसामडा व नगला रहीमगढ के अग्निपीडित परिवारों को राहत सामग्री किट उपलब्ध कराने कार्य सराहनीय एवं मानव सेवा का धर्म बताया ।

कुम्हेर के सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद से आज तक वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र के 22 अग्नि पीडित परिवारों को करीब सवा दो लाख की नगदी एवं 43 परिवारों को राहत सामग्री किट प्रदान की प्रदान की गई,राहत सामग्री में वर्तन,बिस्तर एवं त्रिपाल दिए गए,कुछ को अन्य प्रकार की मदद उपलब्ध कराई गई। उन्होने बताया कि गांव ताजपुर निवासी अग्नि पीडित पशुपालक श्यामवीरसिंह व कप्तानसिंह को 21-21 हजार एवं जलसिंह को 11 हजार की नगदी का चैक तथा गांव नगला रहिमगढ निवासी वोटमसिंह जाटव एवं गांव हिसामडा निवासी बल्लाराम गुर्जर को राहत सामग्री किट प्रदान की गई।

इस अवसर पर वैर-भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव, नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव, पंचायत समिति वैर-भुसावर के निवर्तमान प्रधान कपिल सीमा गुर्जर,तोताराम प्रधान,केदारसिंह वाराखुर्द,पूर्व सरपचं मोहनसिंह गुर्जर,लुपिन के नरेन्द्र कुमार शर्मा,शिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल,अजीतसिंह,भगवानसिंह आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.