फेरे के बाद दूल्हे ने दुल्हन को ले जाने से किया इंकार, दहेज में मांगे लाखों रुपए, दुल्हन पहुची थाने,

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में बयाना के सिकंदरा से जिन दुलहनों को डोली में बैठकर अपनी ससुराल जाना था उन दुलहनों को अपने पति व ससुराल बालो के खिलाफ दहेज की रिपोर्ट कराने थाने जाना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना के सिकंदरा में शिवशंकर जाटव की बेटी सुषमा भारती (19) और उसके छोटे भाई हरिशंकर की बेटी राजकुमारी (21) की शादी रामपुरा (गढ़ीबाजना) निवासी जलसिंह और उसके भाई उदयसिंह से मंगलवार की रात हुई थी।

After the round, the groom refused to take the bride, asked for lakhs of rupees in dowry, the bride reached the police station

बारात की आवभगत के साथ वरमाला हुई फेरे हुए फिर बुधवार को जब बेटियों को विदा करने का वक्त आया तो दूल्हा पक्ष ने 5 लाख नकद, एक बाइक व गहनों की मांग कर दी।

After the round, the groom refused to take the bride, asked for lakhs of rupees in dowry, the bride reached the police station

लड़की वाले इन मांगों से हैरान रह गए क्योंकि शिवशंकर मजदूर हैं और उनका छोटा भाई हरिशंकर मंदबुद्धि है। दुल्हनों के घरवालों ने बेटियों को विदा कर ससुराल ले जाने की मिन्नतें की, लेकिन लकड़े वाले नहीं माने।

आखिरकार दोनों दुल्हनों को शादी के जोड़े में ही छोड़कर वे चले गए। मजबूरन दोनो दुल्हनें अपने परिजनों के साथ शादी के जोड़े में ही थाने जा पहुंचीं और मामला दर्ज करवा दिया। दुल्हन सुषमा के पिता शिवशंकर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच घंटों तक बातचीत भी चली, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। शादी में 7 लाख रुपए खर्च किए थे इसके बाद भी दूल्हों को लेकर परिजन लौट गए।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.