Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर नगर निगम द्वारा जनाना अस्पताल परिसर में शुरू की गई खुशियों की दुकान पर लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने महिला, पुरुष एवं बच्चों के कपड़े, दैनिक उपयोग में काम आने वाले बर्तन, खिलौने एवं स्टेशनरी दान दी।
इनको कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। दान प्रदान करते समय अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने आम लोगों से अपील की है कि वे भी अपने घरों में रखीं अनुपयोगी वस्तुओं को खुशी की दुकान पर दान करें, ताकि जरूरतमंद लोग इसका सदुपयोग कर सकें।
उन्होंने यह भी लोगों से आग्रह किया कि जब जरूरतमंद लोग इन वस्तुओं को प्राप्त करेंगे तो उनके मन में जो खुशी प्राप्त होगी, उसका कहीं-कहीं लाभ दानदाता को अवश्य मिलेगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त डा. राजेश गोयल, लुपिन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डा. राजेष शर्मा, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र माहुरे आदि उपस्थित थे।