अच्छी खबर: जिला कलक्टर की पहल पर रक्तदाताओं का डाटाबेस हो रहा तैयार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समस्त भरतपुरवासियों से अपील की है कि वाहन दुर्घटनाओं एवं डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के दौरान समय पर ब्लड की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए युवाओं एवं नागरिकों के निःशुल्क पंजीयन हेतु जिला स्तर पर वेब लिंक एवं क्यूआर कोड जारी किये हैं।

जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपना रक्त देकर कई जिंदगियों को बचा सकते हैं इसके लिए जिले में कई संगठन सक्रिय हैं जो समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं।

समय पर रोगियों को ब्लड उपलब्ध हो सके इस हेतु जिला प्रशासन यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि तहसील स्तर पर ब्लड डोनेटर ग्रुप तैयार किये जाए जिससे रोगियों को आवश्यकता होने पर नजदीकी ब्लड डोनेटर से सम्पर्क किया जा सके एवं सेम ब्लड ग्रुप तत्काल रोगी को उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वेब लिंक एवं क्यूआर कोड के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है जिसमें डोनेटर का नाम व ब्लड ग्रुप, पिता का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाना आवश्यक है।

इसके लिए तहसील स्तर पर कम से कम 22 ब्लड डोनेटर्स का ग्रुप तैयार कर जिला स्तर पर डाटाबेस तैयार किया जायेगा। उन्होंने जिले के सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक संगठनों से अपील की है कि वे अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं अन्य माध्यमों से रजिस्ट्रेशन वेबलिंक एवं क्यूआर कोड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ताकि ब्लड डोनेशन हेतु इच्छुक लोग अपना मुफ्त पंजीयन कराकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे सकें जिससे जिले में आवश्यकता के आधार पर रोगियों को पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो सके।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.