कुम्हेर / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर कुम्हेर मार्ग गांव बोरई स्थित स्टैंड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा की ग छत भरा भरा कर गिर गई जिसमें असिस्टेंट मैनेजर सहित 3-4 ग्राहक चोटिल हो गए। बौरई पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि गुरुवार करीब 1:00 बजे बैंक की करीब 4-5 छत की पट्टी गिर गई, गनीमत यह रही कि बैंक परिसर में ग्राहक तथा कर्मचारी के ऊपर कोई पट्टी नहीं गिरी पट्टी करते ही एक बड़ा हादसा कल गया बताया गया है कि बैंक के गेट के पास ही पांचो पट्टी गिरी थी।
बड़ी मुश्किलों से ग्राहक तथा कर्मचारी बैंक से बाहर निकले इसकी सूचना कुम्हेर थाना पुलिस तथा बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर बैंक के उच्च अधिकारी तथा कुमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुरेंद्र सिंह गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कुबेर पुलिस को भी बुला लिया गया है। बैंक में रखें कंप्यूटर कुर्सी फिटिंग कैश काउंटर अधिक काफी नुकसान हुआ है।
ग्राहकों कन्हैया सूरौतात ने बताया कि मैं उस समय बैंक के अंदर कैश जमा करा रहा था उसी दौरान अचानक बैंक के अंदर की 4-5 पट्टी भरभरा कर गिर गई बैंक में धूल ही धूल हो गई ।
सभी लोग घबरा गए बड़ी मुश्किलों से बैंक से बाहर निकले मेरा कैश काउंटर पर ही रखा रह गया मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि कि आपका पैसा जमा हो जाएगा आश्वासन के बाद ग्राहक वहां से हॉस्पिटल चला गया।घटना के समय बैक में कर्मचारी और ग्राहक भी थे मौजूद थे