Bharatpur news/ राजेंद्र शर्मा जती।भरतपुर के नवनियुक्त आईजी संजीव कुमार नार्जरी ने आज आईजी रेंज कार्यालय पंहुच कर पदभार संभाल लिया। आईजी कार्यालय पंहुचने पर आईजी
संजीव नर्जरी का पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।और सलामी लेने के बाद मौजूद अधिकारियों व स्टाफ से परिचय लिया।
इस मौके पर कार्यवाहक डीआईजी हैदर अली जैदी ने कार्यभार सौंपा। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी आईजी संजीव नर्जरी के पदभार संभालने पर मुलाकात कर भरतपुर की कानून व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए आईजी संजीव कुमार नार्जरी ने कहा कि राज्य सरकार एवं मुख्यालय के आदेशों की पालना के अनुसार कार्य किया जाएगा अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने व पारदर्शिता बनाये रखने तथा आम लोगों को समय पर न्याय मिले ये पहली प्राथमिकता रहेगी।
भरतपुर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों की उन्होने तारीफ करते हुए कहा कि सभी का कार्य अच्छा है। सभी से बात कर उनको अपराध नियत्रंण में मार्गदर्शन सलाह देकर अपराध नियंत्रण व पुलिस की अच्छी इमेज बनाकर जन सहभागिता लेकर भरतपुर रेेज को राजस्थान श्रेष्ठ रेंज बनाने का प्रयास करेंगे। गौतस्करी, अवैध खनन, दस्यु उन्मूलन अंतरराज्यीय अपराध नियंत्रण सहित सभी प्रकार के अपराध पर नियत्रंण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
भरतपुर जिला हरियाणा, यूपी एमपी दिल्ली राज्यो
से सटा होने के कारण सीमावर्ती प्रदेश के जिलों के अधिकारियों से संवाद बनाये रखकर बातचीत कर अपराध नियत्रंण पर तालमेल बना कर कार्यवाही करेंगे। उन्होने
कहा कि पारदर्शिता से कार्य करेंगे। सभी को न्याय दिलाना का कार्य करेंगे।
उन्होंने रेंज में एसीबी द्वारा डीआईजी के नाम से रिश्वत मामले पर और पुलिस की इमेज बनाये रखने के बारे में कहा कि इस समय इस मामले मे एसीबी जांच जारी है लेकिन भरतपुर रेंज में वे ट्रांसपेरेंसी से कार्य कर पुलिस की अच्छी छवि को बनाये रखने व अच्छी पुलिसिंग देने का उनका प्रयास रहेगा और आमलोगों के साथ पुलिस की जन सहभागिता को मजबूत करने व सूचना तंत्र को बेहतर बनाने के भी प्रयास किये जायेंगे।आईजी संजीव कुमार नार्जरी 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे है। वे मूलत
कोकराजार के रहने वाले है।