आकस्मिक निरीक्षण में कमी पाये जाने पर घाटरी स्थित ओम शांति ग्रिट उद्योग को किया सीज, 15 दिवस का दिया चेतना पत्र

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती। खनिज विभाग की तकनीकी टीम द्वारा उपखण्ड भुसावर स्थित घाटरी क्रेसर जोन स्थित ओम शांति ग्रिट उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण करने पर नियमों की अवहेलना पाये जाने एवं दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर 15 दिवसीय चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।


सहायक खनि अभियंता रूपवास ललित मंगल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी भुसावर द्वारा दिये गये निर्देशों पर तहसीलदार भुसावर द्वारा सीज किये गये घाटरी के्रसर जोन के मैसर्स ओम शांति ग्रिट उद्योग के निरीक्षण के दौरान के्रसर यूनिट स्वीकृत खनन पट्टे 57/94 की सीमा से बाहर लगी पाई गई साथ उनके द्वारा खनिज निर्गमन ई खन्नों के माध्यम से किया जा रहा था।

उनके द्वारा खनिज निगर्मन किया जाना था साथ ही मौके पर पाये मेसनरी स्टोन 3 हजार 330 टन का कोई दस्तावेज तथा कंन्सेन्ट टू आपरेट व भूमि संपरिवर्तन के दस्तावेज भी फर्म द्वारा उपलब्ध नहीं किये गये। उन्होंने बताया कि फर्म को 15 दिवस का चेतावनी पत्र देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा कि अन्यथा उसके विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.