95 साल की आयु में पण्डित रामकिशन ने जीती कोरोना जंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

94 साल की पत्नी भी आई नेगेटिव


Bharatpur news /राजेेन्द्र शर्मा जती । पूर्व सांसद एवं सपा के प्रदेशाध्यक्ष 95 वर्षीय पण्डित रामकिशन एवं उनकी पत्नी 94 वर्षीय कृष्णादेवी की कोरोना पाॅजिटिव के बाद कोरोना जांच नेगेटिव आने पर दोनों ने कोरोना काल में विजयी हासिल कर जीवन सुरक्षित रखा,जिनकी कोरोना नेगेटिव रिर्पोट आने पर परिजन व रिस्तेदारों सहित समर्थक और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया,उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह,लुपिन संस्थान के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता,पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली,जिला व्यापार महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता,श्री आर्य महिला विद्यापीठ सोसायटी के संरक्षक सुरेशचन्द गुप्ता,पूर्व जिला परिषद सदस्य इन्दलसिंह जाट आदि ने कुशलक्षेम पूछी और ईश्वर-अल्लाह से प्रार्थना की।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य इन्दलसिंह जाट ने बताया कि पूर्व सांसद पण्डित रामकिसन एवं उनकी पत्नि कृष्णादेवी और पुत्र पण्डित अनिल कुमार और पण्डित संजय कुमार कोरोना पाॅजिटिव थे,दूसरी जांच में पण्डित रामकिसन एवं कृष्णदेवी की कोरोना जांच रिर्पोट नेगेटिव आई है। जबकि पुत्र अनिल एवं संजय की दूसरी कोरोना जांच रिर्पोट कोरोना पाॅजिटिव आई है,जिनका उपचार जारी है। उन्होने बताया कि पुत्र पण्डित गिरधर उर्फ शिशर की गत दो माह पूर्व कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। पण्डित रामकिसन एवं उनकी पत्नि कुष्णादेवी ने लम्बी आयु में कोरोना जंग जीती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम