200 पट्टे जारी कराने वाले पार्षद के वार्ड़ में होेगें पांच लाख के अतिरिक्त विकास कार्य-कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती। नगर निगम सभागार में पार्षदों के साथ चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रसाषन षहरों के संग अभियान के तहत जो पार्षद नगर विकास न्यास की कोलोनियों में 200 नये पट्टे जारी करवायेगें, उनके वार्ड़ में 5 लाख रूपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराये जायेगें।

इससे अधिक प्रत्येक 100 नई फाइल प्रस्तुत करने पर ढाई लाख के विकास कार्य किये जायेगें। जिला कलेक्टर ने कहा है कि हमारा जिला ग्रामीण इलाकों में पट्टे जारी करने में अब्बल स्थान पर हैं। नगर निगम व यूआईटी के सहयोग से अब षहरी इलाके में भी पट्टे जारी करने में प्रमुख स्थान पर रहने के लिए प्रयास जारी है। जिला कलेक्टर गुप्ता ने निगम आयुक्त व यूआईटी सचिव को निर्देषित किया है कि प्रत्येक पार्षद के साथ कोलोनी वाइज वन-टू-वन चर्चा करके बेहतर परिणाम देने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करें। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया है वे भी अपने वार्ड में स्थित सार्वजनिक स्थानों पर वार्डवासियों से बैठक कर उन्हंे अभियान के प्रति जागरूक करंे। आवष्यकता पड़ने ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां से एक साथ ज्यादा संख्या में पट्टे की फाइलें निकलने की संभवना हो, वहां पर विषेष षिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करें।
निगम आयुक्त कमल राम मीना ने कहा कि इस अभियान में पार्षदगण खूब मदद कर रहे हैं। अब तक जो भी पट्टे जारी किये है या आवेदन प्राप्त हुए है उनमें पार्षदों को भूमिका सराहनीय है। निगम स्तर पर भी अभियान को सफल बनाने हेतू पूरी लग्न के साथ कार्य किये जा रहे हैं।
यूआईटी सचिव के के गोयल ने बताया कि षहर की कुछ कोलोनियों का ले आउट प्लान पास कर दिया है और षेष रही कोलोनियों के ले आउट प्लान पास करने को लेकर प्रयास जारी है। उन्होंने यूआईटी की कोलोनियों के बारें में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से जो नियमन दरों में छूट दी गई है, उसका लाभ उठाने के लिए सभी से आग्रह किया।
चर्चा में निगम व यूआईटी के अधिकारी व पार्षदगणों ने भाग लिया।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.