20 ऑक्सीजन काॅन्सेट्रेटर किये भेंट,कोविड मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती। गुरूवार को एडीपी भरतपुर वल्र्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा कोविड-19 रिस्पाॅस के तहत एडिसन स्टीवेंशन संस्था के प्रबंधक के सानिध्य में संस्था की ओर से संदीप कुमार एवं रमना द्वारा डाॅ0 कप्तान सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भरतपुर को 20 ऑक्सीजन काॅन्सेट्रेटर 5 लीटर वाले भेंट किये।

डाॅ0 कप्तान सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड वैष्विक महामारी में इस सहयोग के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था भरतपुर को धन्यवाद दिया और कहा कि कोविड-19 की इस द्वितीय लहर में यह सहयोग मील का पत्थर साबित होगा। संस्था द्वारा जिले को दिये गए 20 ऑक्सीजन काॅन्सेट्रेटर कोविड मरीजों के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे तथा इन काॅन्सेट्रेटरों को आवशयकतानुसार सीएचसी/पीएचसी एवं कोविड केयर सेंटर पर आवंटित किया जाएगा।

वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था की ओर से संदीप कुमार ने कहा कि संस्था कोविड महामारी में मरीजों की संख्या एवं आॅक्सीजन की कमी को मद्देनजर रखते हुए जिले के लिए 20 आॅक्सीजन काॅन्सेट्रेटर उपलब्ध कराये गए हैं तथा जरूरत पडने पर मरीजों की सुविधा के लिए और उपकरण भी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। संस्था का मुख्य उद्देय मानव सेवा करना है।

इस अवसर पर डाॅ0 अमर सिंह सैनी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 अविरल सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी, डाॅ0 धर्मेश आर्य सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.