हरियाणा ले जाते 14 गौवंश को कराया मुक्त 4 गौतस्कर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News । जिले की थाना नगर पुलिस ने बुधवार को गौकशी के लिये पैदल-पैदल हरियाणा गौवंशो को ले जा रहे 4 गौतस्करों को गिरफ्तार कर

8 बैंल, 4 बछडे तथा 2 गायों को मुक्त करा जयश्री गौशाला में सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में कुछ तस्कर जंगल की तरफ भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है।

भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार को थाना नगर पर मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर गौवंश लेकर गांव सैमला कलां की तरफ से पैदल-पैदल गौकशी हेतु हरियाणा की तरफ जा रहे हैं।

सूचना पर थानाधिकारी हरीनारयण मीणा मय जाप्ता के गांव सैमला कलां की बगीची के पास पहुंचे।

जहां 7-8 गौतस्कर 15-16 गौवंशों को मारपीट करते हुये खेतों की तरफ ले जा रहे थेे। पुलिस को देख गौतस्कर भागने लगे।

घेरा डालकर 4 गौतस्करों को टीम ने पकड लिया। कुछ गौतस्कर जंगल की तरफ भाग गये। मौके पर ही पकडे गये गौस्तकरों से नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम जाहूद पुत्र मोरमल उर्फ चन्नू,

आजद उर्फ आजादी पुत्र मम्मन मेव निवासी सैमला कलां थाना नगर, याकूब पुत्र राजमल मेव निवासी गाधानेर थाना पहाडी व कमालदीन उर्फ कमाल पुत्र आस मौहम्मद मेव निवासी सैदमपुर थाना गोविन्दगढ जिला अलवर बताया।

नगर थाना पुलिस ने चारों गौतस्करों को गिरफतार कर 8 बैंल व 4 बछडे तथा 2 गायों को जयश्री गौशाला को सुपूर्द कर गौतस्करों के विरूद्ध थाने पर आरबी एक्ट में मुकदमा पंजीबद्ध किया।

पकडे गये गौतस्करों में से आजद उर्फ आजादी व जाहूद मेव थाना नगर से गौतस्करी के मामले में स्थाई वांरटी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम