भरतपुर में अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई ,अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी आरोपी भागा

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में आज आबकारी विभाग ने अवैध शराब (illegal liquor)के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जहां विभाग की भनक लगते ही आरोपी उदय भान सिंह गुर्जर भागने में सफल हो गया ।

आबकारी विभाग ने सेवर थाना क्षेत्र के मल्हा के पास स्थित श्रीनगर गांव में दबिश दी मौके से विभाग ने 192 देसी भरे हुए पब्बेएवं 105 लीटर स्प्राइट सहित 203 खाली हुए इसके अलावा 410 और 550 खाली पव्वे बरामद किए हैं और देसी शराब भरने वाली एक मशीन को भी बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी शिव सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि श्रीनगर में अवैध शराब बनाने की नई फैक्ट्री संचालित हो गई है जिसमें आज ड्राई डे के दिन शराब के ठेके बंद होने के चलते मुखबिर की सूचना पर आज श्रीनगर में दबिश दी गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.