सफाई कर्मियों से बोले जिला कलेक्टर- बेहतर परिणाम के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करे

bharatpur District Collector told the sanitation workers - work by making a concrete strategy for better result

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। नगर निगम की ओर से निगम सभागार में शनिवार को सफाई व्यवस्था की समीक्षा हेतू संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने सफाई कर्मियों को सीधा संवाद करते हुए उनके द्वारा हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान मंे व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन व पार्षदगणों से विचार विमर्श कर एक ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जाना आवश्यक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बेहतर परिणाम लाने के लिए सफाईकर्मियों को तीन मंत्र दिये-रूटिन कार्य पूरी आत्मीयता से करे, संसाधन का भरपूर उपयोग करे एवं प्लानिंग करे कि कैसे आप अपने स्तर पर अपने वार्ड़ को सफाई में बेस्ट बना सकते हैं। जिसके तहत आप पूरे वार्ड़ में उस स्थान को चिन्हित करें जहां पर गंदगी ज्यादा रहती है, ऐसे स्थान को तारगेट बनाकर उसे गंदगी मुक्त करें।

इस बात पर विशेष ध्यान रखे कि कचरे पोइंट पर कचरा फैले नहीं, आमजन व राहगीरों को गंदगी के ढेर से तकलीफ न हों। ऐसा करने से शहर का शौदर्यीकरण बना रहेगा।

जिला कलेक्टर रंजन ने सुजान गंगा, किला, मुख्य बाजार व चौराहों पर विशेष सफाई रखने के निर्देष दिये हैं ताकि पर्यटन दृष्टि से हम आगे बढ़ सके।
जिला कलेक्टर रंजन ने शहर मे जगह-जगह लग रहे अवैध बोर्ड,पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करें।

निगम आयुक्त कमल राम मीना ने कार्यक्रम में बताया कि बहुत जल्द 200 नई हाथ से चलने वाली गाड़ी खरीदी जायेगी एवं पुरानी गाड़ियों को जल्द मरम्मत करवाकर सफाई व्यवस्था में तेजी लायी जायेगी। जरूरत पड़ने पर अन्य संसाधन भी जुटाये जायेगें। आयुक्त ने बताया कि संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगें, ताकि प्रत्येक वार्ड़ के प्रत्येक नागरिक को अच्छी सफाई व्यवस्था मुहैया कराई जा सके।

आयुक्त मीना ने सफाईकर्मियांे को निर्धारित समय में काम करने, निर्धारित ड्रेस कोड़ पहनने के संबंधी दिये गये दिशा-निर्देशों के बारे मंे बताया।कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान, सहायक अभियंता प्रदीप मिश्रा,समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, जमादार व अन्य कर्मी मौजूद रहे।