
भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर अलवर के अधीक्षक तथा निरीक्षक को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में ₹4 लाख की रिश्वत की राशि ले जाते भरतपुर शहर के रीको रोड सीएनजी पम्प के पास रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में आरोपीगण से चार लाख रूपये रिश्वत राशि को गाडी से बरामद किया जा चुका है। बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर अलवर के अधीक्षक 48 वर्षिय धनराज कुमावत निवासी एस-1, अमृतकुज, मुरलीपुरा पुलिस थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर हाल निवासी ब्लॉक बी, सूर्यनगर, अलवर एवं निरीक्षक 32 वर्षिय विनय ने भरतपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऑइल मिल पर 9 करोड रूपये का फर्जी स्टॉक बताकर मालिक को धमका कर 10 लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी।
रिश्वत नहीं देने पर परिवादी के विरूद्ध केस बनाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी। परिवादी की तरफ से अपनी ऑइल मिल के कागजात पेश किये जाने पर दोनों आरोपीगणों द्वारा परिवादी के साथ चार लाख रूपये में सौदा तय किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि समय का अभाव होने व मौके पर दोनों अधिकारियों के मौजूद होने के कारण परिवादी ने उक्त घटना की सूचना जरिये मोबाईल ब्यूरो कार्यालय स्टाफ को दी जिस पर परिवादी को आवश्यक हिदायत दी गई व परिवादी द्वारा चार लाख रूपये आरोपीगण को दे दिये।
परिवादी की सूचना के आधार पर उक्त अधिकारीगण की गाडी स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेनं० नं० आर जे 02 टी ए 3356 को सीएनजी पम्प रीको रोड भरतपुर के पास रुकवाकर चैक किया गया तो चार लाख रूपये आरोपीगण के पास से गाड़ी में मिले मौके पर परिवादी के उपस्थित होने पर व कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र पेश करने पर आरोपीगण से चार लाख रूपये रिश्वत राशि को गाडी से बरामद किया जा चुका है आरोपीगण के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है।
कार्यवाही में रीडर हरमान सिंह, कांस्टेबल विनोद सिंह, रितेश कुमार, गम्भीर सिंह, परसराम, गोकुलेश, उमाशंकर, दीपक कुमार, वरिष्ठ सहायक पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चालक मनोज व स्वतन्त्र गवाह मौजूद रहे।