
भरतपुर/राजेंद्र शर्मा । भरतपुर जिले के कुम्हेर में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त ग्रामीण के नेतत्व में थाना जाप्ता मय आवकारी टीम के सहयोग से अवैध शराब के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही कर 7 हजार लीटर वाश नष्ट कर अवैध शराब बनाने के काम आने वाले उपकरणों को किया नष्ट किया।
करीब 100 लीटर हथकड़ शराव जब्त कर एक मुलजिम को गिरफतार गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक भरतपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर के निर्देशन में जिला भरतपुर मे संगठित अपराधो व अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं।
अवैध शराव के विरूद्ध चलाये जा रहे है अभियान के तहत बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर ब्रजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी हिमांशुसिह राजावत जाप्ता मय आवकारी दल कुम्हेर की सयुक्त कार्यवाही द्वारा कस्वा कुम्हेर स्थित छापर मौहल्ला मे धोवी घाट एवं पीली पोखर पर प्रभावी दविश दी गई।
दविश पुलिस जाप्ता को आता देखकर अवैध शराव व्यवसायी मौके से फरार हो गये मौके पर एक शख्स जिसने अपना नाम चरणसिंह पुत्र वरियामसिह जाति रायसिक्ख निवासी छापर मौहल्ला कुम्हेर होना बताया अवैध शराव बनाते हुए मिला जिसे मौके पर पुलिस कस्टडी मे लिया गया।
मौके पर करीब 5 टयूव मिले जिनमे करीब 100 लीटर अवैध शराव भरी हुई होने पर कब्जा पुलिस में लिया गया। मौके पर पुलिस वल की मदद से अवैध शराव वनाने वाली 12 भटिटयो को तोड कर करीब 7000 लीटर वाश को नष्ट किया गया। मौके पर पाये गये शराव बनाने के काम आने वाले उपकरणो को भी जाप्ता द्वारा नष्ट कराया गया। मुलजिमान की तलाश के लिए टीम रवाना हो गई
पुलिस अधीक्षक श्यामसिह आईपीएस द्वारा बताया गया कि इस तरह के अभियान निरंतर चलाकर हर तरह के संगठित अपराधो को जड़ से खत्म कर के अपराधियो मे डर व आमजन मे विश्वास को कायम रखा जा रहा है।