भारत विकास परिषद गुलाबपुरा द्वारा विद्यालयो में उनी जर्सियों का वितरण सम्पन

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News  ( मूलचन्द पेसवानी ) – जिले के गुलाबपुरा में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा बुधवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हुरडा में स्वर्गीय सोहनलाल बजाज की स्मृति में बजाज परिवार के सौजन्य से ऊनी जर्सी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि  रतनलाल  लक्षकार समाज सेवी हुरडा एवं अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष महावीर सोनी ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय सोहन लाल बजाज के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित  की गई। तीन  विद्यालयों के 60 बच्चों को ऊनी जर्सियां  वितरित की गई।

मुख्य अतिथि लक्षकार ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे हैं सेवा के कार्य बहुत ही सराहनीय है। परिषद के कार्यकर्ता जो समय दे रहा है।वास्तव में बधाई के पात्र है। इस अवसर पर सचिव सुधीर पारीक, राहुल काबरा, गौरव पारीक, प्रकाश पारीक उपस्थित थे।

परिषद द्वारा आज ग्राम अटलपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय भामाशाह गणेश देवासी के सौजन्य से  स्व श्री भोमाराम दैवासी की पुण्य स्मृति में 140 ऊनी जर्सिया जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि कैलाश लढा एवं अध्यक्षता सत्यनारायण जागेटिया ने की। अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद मुख्यतया सक्षम लोगों से लेकर असक्षम लोगों को पहुंचाने का कार्य करती है। जिससे काफी लोग  लाभान्वित होते हैं।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संपत्त व्यास उपस्थित थे। संस्था प्रधान हीरालाल जाट ने भारत विकास परिषद एवं भामाशाह का आभार ज्ञापित किया।

तीसरा कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोरावरपुरा में वरिष्ठ सदस्य मदनलाल गोधा एवं सत्यनारायण  जागेटिया के सहयोग से 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सिया वितरण का किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा की गई। परिषद के वरिष्ठ सदस्य कैलाश लढा एवं कोषाध्यक्ष सम्पत व्यास उपस्थित थे । संस्था प्रधान कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि बिना मांगे परिषद द्वारा भरी सर्दी में बच्चों को जो जर्सीया दी जा रही है ,यह वाकई में एक प्रसंनीय एवं अनूकरणीय कार्य है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.