भारत मे कोरोना से कब मिलेगी मुक्ति पढे पूरी खबर

COVID-19

नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया, भारत मे कोहराम मचा रखा है । पूरे भारत मे लाॅकडाउन चल रहा है जो 3 मई तक है लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है की लाॅकडाउन फिर बडेगा । एक माह से अधिक समय लोगो को घरो मे कैद हुए हो गया है अब लोगों के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोरोना से दुनिया को मुक्ति कब मिलेगी? लॉकडाउन पूरी तरह खत्म कब होगा? हम पहले जैसी जिंदगी फिर से कब जी पाएंगे? हर प्राणी इन सवालो के उधेडबुन मे है लेकिन सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने दावा किया है की भारत को इस कोरोना वायरस से 26 जुलाई तक मुक्ति मिल जाएगी और पूरी दुनिया को दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए बताया कि दुनिया से कोरोनावायरस कब तक खत्म होगा ।  अध्ययन के मुताबिक, दुनिया के सभी देशों से कोरोना का अंत 9 दिसंबर 2020 तक हो जाएगा। भारत से यह पूरी तरह 26 जुलाई तक खत्म हो जाएगा. अमेरिका में 27 अगस्त तक खत्म होने का अनुमान हैऔर इसी तरह स्पेन में 7 अगस्त तक और इटली में 25 अगस्त तक पूरी तरह से कोरोना समाप्त होगा।

शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना खत्म होने के तीन अनुमानित समय
बताए हैं। इसके मुताबिक कोरोना 97 फीसदी तक कब खत्म होगा, 99 फीसदी और फिर 100 फीसदी तक कब खत्म होग । शोधकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया है कि उनके अनुमान की समय सीमा में थोड़ा-बहुत परिवर्तन संभव है, क्योंकि अनुमान के मुताबिक चीन में कोरोना खत्म होने का समय 9 अप्रैल 2020 बताया गया था । इसी दिन चीन ने वुहान में लॉकडाउन को खोला था लेकिन चीन में अभी भी कुछ मामले आ रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या ज्यादा नहीं है।

कैसे किया आकंलन

शोधकर्ताओं ने यह आकलन दुनियाभर में रोजाना कोरोना के आने वाले नए केस, मौतों और ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर किया है। इसके मुताबिक दुनिया से कोरोना के 97% केस 30 मई तक, 99% केस 17 जून तक और 100% मामले 9 दिसंबर 2020 को समाप्त हो जाएंगे।

भारत मे कब -कब मुक्ति

भारत से कोरोना के 97% केस 22 मई तक, 99% केस 1 जून और 100% मामले 26 जुलाई 2020 तक समाप्त हो जाएंगे।

अमेरिका मे कब मुक्ति

अमेरिका मे कोरोना के 97% केस 12 मई तक, 99% केस 24 मई तक और 100% केस 27 अगस्त 2020 तक खत्म होने का अनुमान है।।