भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर व एस पी को विभिन्न समस्याओ को लेकर दिया ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

Bhilwara news । भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाड़ा की ओर से उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व मे किसानों व्यापारियों आमजन सहित जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए आमजन के हित मे इन समस्याओं के समाधान की मांग कर सुझाव दिए

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट से  कहा कि कोरोनावायरस के चलते भीलवाड़ा शहर में लगे कर्फ्यू तथा जिले भर में चल रहे लोक डाउन से बने हालातों को लेकर भीलवाड़ा जिले की जनता को हो रही परेशानी के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं तथा उपचार व्यवस्थाओं को लेकर आमजन की समस्याओं को समाधान करने के लिए कहा

भाजपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में  भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल गंगापुर सहाड़ा विधायक प्रत्याशी रूप लाल जाट  उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं के बारे में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि जिले में कोरोनावायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन वह मेडिकल के साथ सफाई कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने जहां एक और एकजुटता के साथ में कार्य किया है वहीं भीलवाड़ा जिले की जनता ने तन मन धन से प्रशासनिक कार्य में अपना पूरा सहयोग करते हुए इस को सफल बनाने में पूरी मदद की है

तेली ने कहा कि वर्तमान में किसान अपनी गेहूं की फसल बेचना चाहता है इसके लिए जिले में खरीद केंद्रों की व्यवस्था तुरंत कराई जाए तथा जिले में पुलिस कर्मियों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए समान रूप से कठोर कार्रवाई कराई जाए ताकि पुलिसकर्मियों व चिकित्सा कर्मियों का मनोबल बना रहे

कोरोना वायरस की रिपोर्टों को लेकर जयपुर दिल्ली से आने में देरी हो रही है तथा जो रिपोर्ट आई है वह भी अविश्वसनीय होना प्रतीत होती है इसी कारण भीलवाड़ा की आम जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रखी है इसलिए इस प्रकार का भ्रम नहीं हो और वास्तविक रोगियों के साथ ही संक्रमण की इलाज की व्यवस्था हो इसी के साथ भीलवाड़ा शहर में लगे कर्फ्यू के कारण 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के कारण घरों में कैद आमजन लोक डाउन की पूरी पालना करते आ रहे हैं लेकिन गर्मी की मार के चलते इलेक्ट्रिशियन ओर प्लंबर व मोबाइल रिपेयर करने की आवश्यकता बढ़ गई है इसी के साथ सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कई उद्योगों को चालू करने की निर्देश दिए हैं जिसके लिए इलेक्ट्रिक व अन्य पार्ट्स उपकरणों की आवश्यकता हो रही है ऐसे में इलेक्ट्रिक सहित अन्य पार्ट्स की दुकानों को मंजूरी दी जाए ताकि किसी तरह की कोई समस्या नहीं आवे इसी के साथ जिले में गेहूं और सरसों की कटाई चल रही है ऐसे  में काम आने वाले कृषि उपकरणों के पार्ट्स की व्यवस्था हो तथा  कीटनाशक व खाद की भी आवश्यकता हो रही है इसलिए संबंधित कृषि अधिकारियों को आदेश किया जाए कि उनकी पुख्ता व्यवस्था की जावे इसी के साथ भीलवाड़ा में कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए तथा आमजन को राहत दिलाने के लिए भीलवाड़ा शहर व जिले में स्थित बड़े निजी चिकित्सालय को तुरंत कराएं शुरू कराए जाने की मांग की

कोरोना संक्रमण का केंद्र बांगड़ चिकित्सालय के खिलाफ दर्ज शिकायतों व जांच को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की

जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में तेली ने बताया कि भीलवाड़ा शहर व जिले में राजस्थान प्रांत के कई जिलों के व्यक्ति अचानक लगे कर्फ्यू के कारण एक माह से भीलवाड़ा में रुके होकर भारी परेशानी में है इसलिए उनका मेडिकल चेकअप कराया जाकर उन्हें अपने-अपने स्थानों पर राजस्थान में भेजा जाए तथा  भीलवाड़ा जिले के हजारों मजदूर गरीब वर्ग के अपने परिवार सहित व्यवसाय के लिए गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक केरल आंध्र प्रदेश उत्तर प्रदेश सहित कई प्रांतों में रुके हुए हैं उनको भी भीलवाड़ा में लाने हेतु राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवाए जाकर लाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया इसी के साथ लॉक डाउन के चलते बिजली पानी के बिल 3 माह के पूरी तरह से माफ किए जाने की मांग करते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवा कर आमजन व्यापारी उद्योगपति को राहत दिलाने की मांग की गई इसी के साथ शहर में फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से राशि लिये  जाने का विरोध किया गया

ज्ञापन में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनाथ योगी भाजपा जिला मंत्री देवेंद्र डाणी अनिल पारीक भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी  विनोद झुरानी साथ थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम