भाजपा ने बनाए पंचायतराज चुनाव के लिए संभागानुसार प्रभारी व सह-प्रभारी

Firoz Usmani
1 Min Read

Jaipur News / Dainik reporters – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (BJP State President Dr. Satish Poonia) के निर्देशानुसार पंचायतराज चुनाव (Panchayat Raj Elections) के लिए संभागानुसार प्रभारी व सह-प्रभारियों की घोषणा की। इसमें कई पूर्व मंत्रियों और सांसदों को प्रभारी औ सहप्रभारी बनाया है।

जिनमें बीकानेर सभाग में रामचरण बोहरा को   प्रभारी, जसवंत विश्नोई, सुरेन्द्र पाल टी.टी., काशीराम गोदारा को सह-प्रभारी बनाए। वही जयपुर संभाग में ओंकार सिंह लखावत को प्रभारी, महेन्द्र यादव, स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, को सह-प्रभारी बनाया। भरतपुर संभाग में राजेन्द्र सिंह राठौड़ को प्रभारी, डॉ. किरोडीलाल मीणा, जवाहर सिंह बेढ़म को सह-प्रभारी बनाया। अजमेर संभाग में अशोक परनामी को प्रभारी, रामलाल गुर्जर, पुखराज पहाडिया को सह-प्रभारी बनाया।

जोधपुर संभाग में अर्जुनराम मेघवाल को प्रभारी, देवजी पटेल, महेन्द्र बोहरा को सह-प्रभारी बनाया। उदयपुर संभाग में धर्मनारायण जोशी को प्रभारी, सुशील कटारा , अर्जुन मीणा को सह-प्रभारी बनाया। कोटा संभाग में डॉ. अरूण चतुर्वेदी को प्रभारी, प्रभुलाल सैनी, मदन दिलावर को सह-प्रभारी बनाया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।