भाजपा जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश प्रतिनिधि के लिए नामांकन 10 दिसंबर को

Firoz Usmani
1 Min Read

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी संगठन संरचना के तहत जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि हेतु नामांकन प्रक्रिया 10 दिसंबर को भाजपा जिला कार्यालय भीलवाड़ा पर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि संगठन संरचना के तहत जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि के लिए नामांकन 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक जिला कार्यालय पर होगा।

इस निर्वाचन प्रक्रिया को प्रदेश से नियुक्त जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा एवम सहयोगी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तुलसीराम शर्मा संपन्न करेंगे। जिला अध्यक्ष हेतु नामांकन फार्म जिला कार्यालय पर उपलब्ध रहेंगे। जिला अध्यक्ष का नामांकन करने वाले को पार्टी का वर्तमान सक्रिय सदस्य के साथ ही दो बार का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है।

उसको पुराना एवं वर्तमान सक्रिय सदस्य संख्या का क्रमांक एवम कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र जिसमे आयु अंकित हो दस्तावेज साथ में लाना आवश्यक होगा। प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष हेतु 50 वर्ष आयु की सीमा तय की गई है। जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि हेतु नामांकन का प्रस्तावक एवं समर्थक वर्तमान मंडल अध्यक्ष अथवा सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।