बारिश के मौसम में बिजली से रहे सावधान

liyaquat Ali
3 Min Read

 

Contents
 डिस्काम ने जारी की एडवाइजरी  यह बरतें सावधानियां – बारिश के मौसम में बिजली के खम्भे, वितरण बॉक्स, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग वायर, किसी भी बिजली लाइन या ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ का प्रयास नही करें।  – कहीं भी चिंगारी उठ रही हो, कोई तार टूट जाए, पोल या अर्थिंग सेट में करंट आ रहा हो तो तुरन्त सम्बन्धित अभियन्ता या जीएसएस को सूचना दें। स्वयं हाथ न लगायें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को ऐसा करनें दें। – बिजली के पोल से पशुओं को न बांधें, कभी भी करंट प्रवाहित हो सकता है।  – बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी वाहन खड़ा करने से बचें।  – मीटर के अलावा सीधे पोल के तार न लगाएं क्योकि सप्लाई आने पर घर के उपकरण जल सकते है। इसमें मीटर एक सुरक्षा युक्ति का काम करता है। -घर में ईएलसीबी स्विच जरूर लगवाएं, जिससें घर के बिजली तंत्र में गड़बड़ी होने पर बिजली आपूर्ति स्वत: ही बंद हो जाएगी।  – पशुओं के तबेलों के आसपास बिजली आपूर्ति के लिए घरेलू वायरिंग खुली न हो तथा पीवीसी पाईप में उचित तरीके से लगाई गई हो।  – छत या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लाईन से छेडछाड़ की कोशिश ना करें।  – बिजली के खम्भे या स्टे-वायर से डोरी बांधकर कपड़े सुखाने के काम में नही लेना चाहिए।  – हार्वेस्टर मशीन, जेसीबी, बोरवेल मशीन, भूसा गाड़ी, ट्रेक्टर, ट्रक, बसों की छत पर बैठे व्यक्ति ऊपर से गुजर रही 33/11 के.वी. लाईन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें।   इसके बाद भी बिजली गुल होने या दुर्घटना होने पर कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 18001806507, टेलीफोन नं. 0141-2203000, मोबाईल नं. 9414037085 पर एसएमएस, व्हाट््स-एप से फोटो व लोकशन भेजकर तथा डिवीजन स्तर पर स्थापित उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर सूचना व शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।  

 डिस्काम ने जारी की एडवाइजरी 

जयपुर

बारिश के मौसम में आमजन को विद्युत दुर्घटनाओं से बचने की सलाह देते हुए जयपुर डिस्काम ने एडवाईजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि कुछ सावधानियां बरतकर आमजन बिजली जनित हादसों पर रोक लगा सकते हैं।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने बताया कि बरसात में जान-माल की हानि को बचाने के लिए बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही आमजन भी कुछ बातों का ध्यान रखे तो बिजली आपूर्ति सुचारु रखने के साथ ही संभावित विद्युत दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

यह बरतें सावधानियां

– बारिश के मौसम में बिजली के खम्भे, वितरण बॉक्स, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग वायर, किसी भी बिजली लाइन या ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ का प्रयास नही करें। 
– कहीं भी चिंगारी उठ रही हो, कोई तार टूट जाए, पोल या अर्थिंग सेट में करंट आ रहा हो तो तुरन्त सम्बन्धित अभियन्ता या जीएसएस को सूचना दें। स्वयं हाथ न लगायें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को ऐसा करनें दें।
– बिजली के पोल से पशुओं को न बांधें, कभी भी करंट प्रवाहित हो सकता है। 
– बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी वाहन खड़ा करने से बचें। 
– मीटर के अलावा सीधे पोल के तार न लगाएं क्योकि सप्लाई आने पर घर के उपकरण जल सकते है। इसमें मीटर एक सुरक्षा युक्ति का काम करता है।
-घर में ईएलसीबी स्विच जरूर लगवाएं, जिससें घर के बिजली तंत्र में गड़बड़ी होने पर बिजली आपूर्ति स्वत: ही बंद हो जाएगी। 
– पशुओं के तबेलों के आसपास बिजली आपूर्ति के लिए घरेलू वायरिंग खुली न हो तथा पीवीसी पाईप में उचित तरीके से लगाई गई हो। 
– छत या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लाईन से छेडछाड़ की कोशिश ना करें। 
– बिजली के खम्भे या स्टे-वायर से डोरी बांधकर कपड़े सुखाने के काम में नही लेना चाहिए। 
– हार्वेस्टर मशीन, जेसीबी, बोरवेल मशीन, भूसा गाड़ी, ट्रेक्टर, ट्रक, बसों की छत पर बैठे व्यक्ति ऊपर से गुजर रही 33/11 के.वी. लाईन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें।  
इसके बाद भी बिजली गुल होने या दुर्घटना होने पर कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 18001806507, टेलीफोन नं. 0141-2203000, मोबाईल नं. 9414037085 पर एसएमएस, व्हाट््स-एप से फोटो व लोकशन भेजकर तथा डिवीजन स्तर पर स्थापित उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर सूचना व शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।  
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *