बच्चे मोबाइल पर कम, मैदान पर बिताएं ज्यादा वक्त – डॉ. रघु शर्मा

Firoz Usmani
1 Min Read
File Photo - Raghu Sharma

Jaipur News – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बच्चों के मोबाइल पर ज्यादा समय व्यतीत करने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मोबाइल और कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चे खेल के मैदानों से दूर होते जा रहे हैं। राजस्थान को निरोगी बनाने के लिए जरूरी है बच्चे 24 घंटों में से एक-दो घंटे निकालकर एक्सरसाइज करें या किसी भी खेल का हिस्सा जरूर बनें।

डॉ. शर्मा शुक्रवार को निजी विश्वविद्यालय में आयोजित वेस्ट जोन वुमंस टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2019 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोबाइल को छोड़कर बच्चे मैदानों में आने लगे तो लाइफ स्टाइल की बीमारियां दूर ही रहेंगी। शिक्षा सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा का विकास होता है। सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और अच्छी यादें भी लेकर जाएं।

स्वास्थ्य मंत्री ने आजमाए टीटी में हाथ

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टेबल टेनिस के प्रति अपना प्रेम छिपा नहीं पाए। पहले उन्होंने शिक्षा सचिव भास्कर ए. सावंत के साथ कुछ देर टेबल टेनिस खेली उसके बाद नेशनल खिलाडिय़ों के साथ हाथ आमजाया। करीब आधा घंटा वे टीटी खेलते रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।