प्रवर्तन अधिकारी व राशन डीलर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निरीक्षक मीणा के टोंक आवास पर तलाशी

बाडमेर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नहीं बाड़मेर के प्रवर्तन निरीक्षक तथा उसके दलाल राशन डीलर को आज एक राशन डीलर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ऐसी भी गिरफ्तार किए गए प्रवर्तन निरीक्षक के टोंक स्थित आवास की भी तलाशी ले रही है ।

प्रवर्तन अधिकारी व राशन डीलर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निरीक्षक मीणा के टोंक आवास पर तलाशी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को राशन डीलर ने शिकायत की कि उसकी राशन की दुकान अन्यत्र शिफ्ट करने के एवज में प्रवर्तन निरीक्षक हरलाल पुत्र भागवता मीणा निवासी उनियारा जिला टोंक हाल प्रवर्तन निरीक्षक कार्यालय जिला बाड़मेर उसकी दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के एवज में राशन डीलर उसके दलाल प्रकाश पुत्र बोरी दास जैन शास्त्री नगर बाड़मेर के माध्यम से ₹4000 की रिश्वत मांग यह शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई ।

इस पर आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में सीआई मुकुल दान ने कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निरीक्षक मीणा और उसके दलाल राशन डीलर जैन को ₹4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रवर्तन निरीक्षक मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके टोंक जिले में उनियारा स्थित मकान की भी तलाशी शुरू की है।