प्रवर्तन अधिकारी व राशन डीलर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निरीक्षक मीणा के टोंक आवास पर तलाशी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

बाडमेर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नहीं बाड़मेर के प्रवर्तन निरीक्षक तथा उसके दलाल राशन डीलर को आज एक राशन डीलर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ऐसी भी गिरफ्तार किए गए प्रवर्तन निरीक्षक के टोंक स्थित आवास की भी तलाशी ले रही है ।

IMG 20210826 WA0023
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को राशन डीलर ने शिकायत की कि उसकी राशन की दुकान अन्यत्र शिफ्ट करने के एवज में प्रवर्तन निरीक्षक हरलाल पुत्र भागवता मीणा निवासी उनियारा जिला टोंक हाल प्रवर्तन निरीक्षक कार्यालय जिला बाड़मेर उसकी दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के एवज में राशन डीलर उसके दलाल प्रकाश पुत्र बोरी दास जैन शास्त्री नगर बाड़मेर के माध्यम से ₹4000 की रिश्वत मांग यह शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई ।

इस पर आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में सीआई मुकुल दान ने कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निरीक्षक मीणा और उसके दलाल राशन डीलर जैन को ₹4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रवर्तन निरीक्षक मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके टोंक जिले में उनियारा स्थित मकान की भी तलाशी शुरू की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम