पाकिस्तान से तस्करी कर लाई जा रही बडी मात्रा में हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Barmer News। पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने बीजराड़ थाना क्षेत्र में सीमा के निकट स्थित एक ढाणी से 7 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर एक व्यक्ति(drug peddler) को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हेरोइन सीमा पार से यहां तक पहुंची है। यहां से देश के अन्य हिस्सों में भेजने की योजना थी।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बाड़मेर से लगती अतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट बीजराड़ थाना क्षेत्र में रमजान की गफन ढाणी में बच्चू खान के पास से हेरोइन बरामद की गई है।

एटीएस को सूचना मिली थी कि सीमा पार से हेरोइन की बड़ी खेप आई है। एटीएस ने बीजराड़ पुलिस थाने की टीम को साथ लेकर जांच शुरू की और सीधे बच्चू खान की ढाणी तक जा पहुंची। वहां जमीन के भीतर प्लास्टिक के सात पैकेट में दबाकर रखी गई हेरोइन बरामद की गई। बच्चू खान की ढाणी सीमा के निकट है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीमा पार से तारबंदी में से हेरोइन के पैकेट यहां फेंक दिए गए।

बाड़मेर पुलिस ने गत वर्ष अगस्त में तस्करों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 तस्करों के कब्जे से 2 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने तस्कर बामरला डेर, सेड़वा निवासी खडू खान के कब्जे से 1 किलो 740 ग्राम व मुला राम के कब्जे से 1 किलो हीरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

बाड़मेर पुलिस को यह जानकारी 6 लाख 55 हजार के नकली नोट मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे तस्करों ने उनके साथ शामिल खडू खान के बारे में बताया था। पुलिस द्वारा उसके साथ गहनता से पूछताछ करने पर उसने और उसके साथ मूलाराम ने हेरोइन तस्करी में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है। जिस पर पुलिस ने दोनों तस्करों के घरों से हेरोइन को बरामद किया था।

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर लगातार बॉर्डर के इलाकों पर बाड़मेर पुलिस सहित एटीएस, एसओजी और एजेंसियां लगातार संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रख रही थी। अब पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है कि आखिर पाकिस्तान से यह खेप किस तरीके से आई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम