
Barmer news । बाड़मेर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित उत्तरलाई रोड पर एक आवासीय कॉलोनी में बुधवार सुबह अपने जीजा के साथ रह रही मध्यप्रदेश निवासी एक नाबालिग बालिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह थाने में फोन के जरिए इत्तला मिली थी कि उत्तरलाई रोड पर एक आवासीय कॉलोनी में एक नाबालिग बालिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के चाचा शंकरलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी भतीजी रतलाम (मध्यप्रदेश) निवासी है, जो बाड़मेर में मजदूरी का काम करने वाले अपने जीजा के साथ रह रही थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उसने बुधवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।