बाड़मेर में आरएलपी तय करेगी किसके हाथ होगी ,जिला परिषद की सत्ता भाजपा या कांग्रेस

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

Barmer News। प्रदेश के 21 जिलों में कराए गए जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में एकमात्र बाड़मेर जिला परिषद ऐसी रही हैं, जहां भाजपा व कांग्रेस को कुल 37 में से बराबर 18-18 सीटें मिली हैं। यहां एक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट जीती है। ऐसे में आरएलपी के उम्मीदवार का रूख तय करेगा कि यहां जिला परिषद की सत्ता में कौन काबिज होगा।

पंचायती राज चुनावों के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4 चरणों में मतदान संपन्न हुए थे। मतगणना के बाद जिला परिषद चुनाव में पहली बार भाजपा ने जबरदस्त तरीके से वापसी की है। बाड़मेर जिला परिषद के 37 वार्डों में से भाजपा और कांग्रेस ने 18-18 सीटें हासिल की हैं, वहीं एक सीट आरएलपी के खाते में गई है। पंचायती राज चुनाव में जिले की सबसे हॉट सीट रही वार्ड संख्या 34, जहां राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए खूब पसीना बहाया। यहां केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी। आखिर में यह सीट रालोपा के खाते में गई। इस सीट से रालोपा के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की। जीत के साथ ही अब रालोपा जिला परिषद मे बोर्ड बनाने के लिए निर्णायक की भूमिका में रहेगी।
आजादी के बाद से भाजपा कभी भी बाड़मेर जिला परिषद में बोर्ड नहीं बना सकी है। जिला परिषद में हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है। इस बार भाजपा ने वापसी करते हुए कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए बराबर सीटें हासिल की है। रालोपा और एनडीए के बीच गठबंधन में पिछले लम्बे समय से दरार देखने को मिल रही है। केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बेनीवाल लगातार मुखर हो रहे हैं और इन बिलों को वापस लेने की मांग पर उन्होंने गठबंधन तोडऩे तक की चेतावनी दे रखी है। दूसरी ओर, राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बेनीवाल कई मुद्दों पर खिलाफत कर चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रालोपा उम्मीदवार जिला परिषद में किस दल के लिए किंगमेकर साबित होगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम