बाड़मेर के कक्षा नौ तक पढ़े कारपेंटर ने KBC में जीता 6.4 लाख रुपए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Barmer News ।बाड़मेर जिले के रहने वाले रघुनाथ ग्रामीण पृष्ठभूमि के है और कक्षा नौ तक पढ़े हैं। वे अहमदाबाद में कारपेंटर का काम करते हैं। अब बाड़मेर जिले के युवक ने केबीसी में अपना परचम लहरा कर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। खास बात यह है कि पहले अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी रूमा देवी पढ़ाई-लिखाई में बेहद कमजोर थी और आठवीं कक्षा पास थी। कुछ समय पहले केबीसी के शो में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित थार रेगिस्तार बाड़मेर की निवासी रूमा देवी ने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपना परचम लहराया था।

कम पढ़ाई के बावजूद रघुनाथ राम ने केबीसी में लगातार 10 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए। वे 12वें प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन इसके बावजूद भी 6 लाख 40 हजार रुपए जीत कर बाड़मेर का नाम रोशन किया है।


बाड़मेर जिले के लोगों का कहना है कि थार के रेगिस्तान में इतनी प्रतिभाएं हैं कि बस एक मौका मिलना चाहिए। वह थार का नाम राजस्थान ही नहीं देश ही नहीं पूरे विश्व में रोशन कर सकते हैं और उसी का उदाहरण रघुनाथ है, जो कि मजदूरी करते हुए अपना पेट और अपना परिवार चलाता है। बावजूद इसके अपने सपनों को साकार करने के लिए जब मौका मिला तो रघुनाथ ने मौके को भुनाया और केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गया।

6 लाख 40 हजार जीतने के बाद से ही जैसे यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आई, उसके बाद से ही रघुनाथ को बधाई देने वालों का तांता थमने का नाम नहीं ले रहा है। रघुनाथ इस समय अहमदाबाद में कारपेंटर का काम करते हैं।


हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम