अधिकारी व कार्मिकों के नाम से रिश्वत लेते दलाल को 7, किलोमीटर पीछा कर किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Barmer News । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों व कार्मिकों पर शिकंजा कसने के साथ शादी अब निजी दलालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है आज जोधपुर ब्यूरो की टीम ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग अधिकारी व कार्मिक के नाम पर 18 हजार रिश्वत लेते एक निजी दलाल को 7 किलो मीटरपीछा कर गिरफ्तार किया

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को एक शिकायत मिली की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कोर्ट द्वारा पीड़ित को ₹100000 की सहायता जिला कलेक्टर द्वारा पीड़ित को देने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश की पालना में जिला कलेक्टर बाड़मेर द्वारा ₹100000 की राशि स्वीकृत की गई थी वह राशि दिलाने के नाम पर बाड़मेर के सेड़वा ग्राम निवासी शंभू राम पुत्र गोवर्धन राम मेघवाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी कार्मिक के नाम पर ₹18000 की रिश्वत मांग रहा है इस शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही मिलने पर ब्यूरो ने जोधपुर ग्रामीण के ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें योजनाबद्ध ढंग से योजना को अंजाम देते हुए निजी दलाल शंभू राम को रिश्वत रसायन लगाकर ₹18000 राशि दी गई लेकिन दलाल शंभू राम को शंका होने पर उसने हाथ में ली गई रिश्वत की राशि पुणे परिवादी की जेब में डाल कर अपनी कार में बैठकर भागने लगा लेकिन ब्यूरो की टीम ने 7 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा और हाथ धुलाई जिस पर रंग निकलने से उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही और पूछताछ शुरू की है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम