ट्रिपल डबल मर्डर से न सिर्फ बांसवाडा बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था पर लगा प्रश्रचिन्ह

पिता और बेटे की सरिये से पीट-पीटकर की हत्या, घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भारी जाब्ता तैनात किया

बांसवाड़ा (रोशन शर्मा )। महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार की सुबह सरेआम हुए ट्रिपल डबल मर्डर से न सिर्फ बांसवाडा बल्कि राज्य कीे कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भारी जाब्ता तैनात किया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक पिता और एक बेटे हैं वहीं, हमले घायल हुए तीसरे बेटे को इलाज के लिए उदयपुर रैफर किया गया है। दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


पुलिस के अनुसार इंद्रा कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय शब्बीर पुत्र सिकंदर अपने दो बेटों शरीफ और शाहिद के साथ महात्मा गांधी अस्पताल गया था जहां कुछ आरोपियों ने चाकू और लोहे के सरिये से अचानक हमला बोल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला उस वक्त हुआ जब तीनों अस्पताल परिसर में गायनिक ओपीडी के बाहर खड़े थे जिस दौरान बडी तेजी से एक कार से कुछ लोग वहां पहुंचे जिन्होंने पिता और पुत्रों पर सरियों और चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

जिनमें सब्बीर और उसके एक पुत्र ने मौंके पर ही दम तोड दिया जब कि दूसरे बेटे को गंभीर हालत में उदयपुर रैफर किया गया है।