नवरात्रों में तैयार हो रही है बालिका सेवा वाहिनी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Banswara News । मां शक्ति की पूजा के प्रतीक नवरात्रों की धूम देश में इन दिनों चारों तरफ मची हुई है और हर कोई अपने अपने तरीके से मां की आराधना कर रहा है। नारी शक्ति को सही मायने में सम्मान देने और उसे अधिक सशक्त बनाने के लिए बांसवाड़ा में भी एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। आश्रय सेवा संस्थान की ओर से नवरात्रों में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 18 से 40 वर्ष की 21 महिलाओं को रोजाना आत्मरक्षा की बारीकियों के साथ ही प्रारम्भिक चिकित्सा सेवा, अग्निशमन सेवा, कानूनी सहायता, बाल शोषण और बालिका शिक्षा की जानकारी दी जा रही है। 

आश्रय संस्थान के नरोत्तम पंड्या ने बताया कि बालिकाओं को कानूनविदों, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद 21 बालिकाओं की बालिका सेवा वाहिनी तैयार की जाएगी जो बाद में पूरे जिले में बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए कार्य करेगी। पंड्या ने बताया कि जनजाति क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए यह प्रयास बहुत सार्थक होगा और आने वाले समय में और भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर बालिकाओं को संस्कारित शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम