बंदर कोरोना टेस्ट का सैंपल लेकर भागा, लोगों में संक्रमण फैलने का डर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

मेरठ।  मेरठ मेडिकल कॉलेज परिसर में बंदर लैब टेक्निशियन के हाथों से मरीजों के कोरोना टेस्ट के सैंपल लेकर भाग गया, वो तीन रोगियों से संबंधित परीक्षण नमूने लेकर भाग गया, बाद में बंदर को सैंपल टेस्ट किट चबाते हुए एक पेड़ के नीचे पाया गया।

बताते हैं कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए गए थे जिसे लेकर लैब टेक्नीशियन जा रहा था कि एक पेड़ के नीचे ये वाकया सामने आया, बंदरों को लगा होगा कि ये खाने का कुछ सामान है तो वो सैंपल छीनकर ले गए।

लैब टेक्नीशियन ने अस्पताल के आला अधिकारियों को जब ये जानकारी दी तो वहां हड़कंप मच गया और उस बंदर की खोज की जाने लगी तो थोड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रेस किया गया तो वो सैंपल किट को चबा रहा था।

हालांकि उन सैंपल के संपर्क में कोई व्यक्ति नहीं आया है लेकिन लोगो ये चर्चा कर रहे हैं कि कहीं ये बंदर तो संक्रमित नहीं हो गया होगा, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या ऐसा भी होता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम