बनास नदी बनी जंग का मैदान, अवैध बजरी खनन पर तीन घायल, घायलों के बयान हमला करने वाला भाजपा का पार्षद समेत अन्य

Banas river became a battlefield, three injured on illegal gravel mining Statements of the injured BJP councilor and others who attacked

टोंक। बनास नदी सोमवार रात उस समय जंग का मैदान बन गई जब अवैध खनन सोना रूपी बजरी को लेकर माफियाओं ने हमला कर दिया। इसमें सरवराबाद निवासी तीन जने गम्भीर घायल हो गए। घायलों को देर रात टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां से एक घायल की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार का जयपुर रैफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों के बयान लिए। सदर थाने के उपनिरीक्षण बाबूलाल खटाणा ने बताया कि सरवराबाद निवासी घायल हनुमान सैनी ने बयान दिया कि उस समेत भगवानदास सैनी व नवरतन सैनी पर हमला नगर परिषद के वार्ड 2 के भाजपा पार्षद मुकेश कश्यप, श्रवण सैनी समेत एक दर्जन माफियाओं ने हमला कर दिया।

उसने आरोप लगाया कि यह सभी लोग बनास नदी में लीज क्षेत्र के बाहर अवैध रूप से बजरी का खनन करते हैं। जबकि हनुमान लीज धारक के लिए कार्य करता है।

रात को वह अपने कार्य पर था। वहीं श्रवण और भाजपा पार्षद मुकेश कश्यप करीब एक दर्जन लोगों के साथ आए और खनन में दखल अंदाजी देने का कहकर उन पर हमला कर दिया। इससे भगवान, नवरतन और हनुमान गम्भीर घायल हो गए।

उनके चिल्लाने पर अन्य लोगों की आहट भांप कर श्रवण सैनी व पार्षद मुकेश कश्यप समेत अन्य हमलावर भाग छूटे। हनुमान ने सदर थाना पुलिस ने पार्षद मुकेश कश्यप व श्रवण सैनी समेत अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दी है।

उसने बताया कि सरवराबाद और बनास नदी में गहलोद पुल के समीप से पूर्व की ओर नई पुलिया की तरफ कोई लीज नहीं है, लेकिन श्रवण सैनी और पार्षद मुकेश कश्यप समेत अन्य लोग लीज धारक की आड़ में अवैध खनन कर रहे हैं।

इससे नाराज पार्षद मुकेश कश्यप व श्रवण आदि ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों में हनुमान की हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।