बैंको मे काम है तो निपटा ले ,8 दिन बंद रहेंगे बैंक

liyaquat Ali
1 Min Read

Bhilwara News(चेतन ठठेरा)।आपका बैंक से लेनदेन या और कोई काम है तो होली से पूर्व निपटा ले क्योंकि विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंककर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल के साथ ही बैंक 8 दिन बंद रहेंगे । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान के अनुसार,नवंबर 2017 से वेतन समझौता में हो रहे अप्रत्याशित विलंब, पांच दिन बैंकिंग सेवा, काम का समय निर्धारित, पेंशन में सुधार आदि की मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को बैंक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बैंकों की हड़ताल से पहले 8 मार्च को रविवार के कारण अवकाश रहेगा तथा अगले दिन दो दिन 9 व 10 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी और फिर 11 से 13 मार्च थे ।


बैंककर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल के बाद बैंक14 मार्च को माह का दूसरा शनिवार और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। बैंको के लगाथार 8 दिन बंद रहने से आमजन के साथ ही व्यापारी वर्ग को परेशानी उठानी पड सकती है

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.