बागंड, स्वास्तिक के बाद अब अरिहंत हॉस्पिटल भी होगा बंद ? आमजन मे चर्चा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 

Bhilwara news  । भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन बहुत ही सर्तक तथा चुस्त है । शहर मे मार्च माह मे 19 मार्च को बागंड हॉस्पिटल से कोरोना के शुरू होने के बाद एक रोगी सुवा लाल जाट नाथडियास निवासी की 27 मार्च को महात्मा गांधी अस्पताल मे मौत हो गई थी ।

सुवा लाल 6 -7 मार्च को एक रात स्वस्तिक हॉस्पिटल मे भर्ती रहा था और उसके बाद वह उपचार के लिए अहमदाबाद गया था उसके बाद वहा से भो गांव आ गया और गांव रहा फिर 26-27 मार्च को तबीयत खराब होने से महात्मा गांधी अस्पताल मे लाया गया जहां उसकी मौत हुई थी । जिला प्रशासन ने बागंड हॉस्पिटल को सीज किया। शहर हाॅट स्पाट न बने इसके लिए एतिहात बरतते हुए 27 मार्च को मौखिक आदेश से स्वास्तिक हास्पीटल को बंद कर दिया था ।

अब 16 मई को कृष्णा छीपा(65) के पहले अरिहंत हॉस्पिटल मे भर्ती होने और फिर महात्मा गांधी अस्पताल मे रेफर बोने के बाद कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद आज चिकित्सा विभाग द्वारा अरिहंत हॉस्पिटल टीम भेजी और महिला के संपर्क में आने वाले चिकित्सको व नर्सिग कर्मियों और अन्य स्टाफ के सैंपल लिए व उनको होम क्वारंटाइन होने को कहा है ।

भीलवाड़ा शहर मे आमजन मे चर्चा है की जब एक दिन सुवालाल के भर्ती लहने पर एतिहातन स्वास्तिक हॉस्पिटल बंद किया गया तो क्या अब अरिहंत हॉस्पिटल को भी शहर के हाॅट स्पाट न बने इसके लिए एतिहात के तौर पर बंद किया जाएगा ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम