भीलवाड़ा जिलें में बदरा मेहरबान, शहर में 12 घंटे में 8 इंच बारिश, सडकें बनी दरिया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में पिछले 12 घंटों से मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा और बदरा जमकर बरसे शहर में पिछले 12 घंटों में 8 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई शहर की सड़कें दरिया का रूप बन गई है तो कहीं निचली बस्तियों सहित आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की निकासी के अभाव में घरों में पानी घुस गया है तो शहर की शास्त्री नगर बस्ती का संपर्क नाला उफान पर होने से कट गया तथा कोटडी में भी 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

IMG 20220726 WA0005 IMG 20220726 WA0007 IMG 20220726 WA0006

भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में कल सवेरे से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी था लेकिन रात को एक बार फिर शुरू हुई बारिश आज सवेरे 8:00 बजे तक जारी थी पूरी रात बादल जमकर बरसे भीलवाड़ा शहर में पिछले 12 घंटों के दौरान 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई । इस बारिश के कारण शहर की कई आवासीय कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया तो इसके साथ ही निचली बस्तियों में पानी भर जाने से आम जन को काफी परेशानी उठानी पड़ी है जबकि शहर की सड़कें पूरी तरह से दरिया का रूप ले चुकी सवेरे 8:00 बजे तक शहर की सड़कों के हालात थे की दो पहिया वाहन का गुजर ना उस पर मुश्किल था शहर के गांधी सागर तालाब की चादर फुल स्पीड पर चालू थी जबकि शहर के शास्त्री नगर से गुजर रहा सबसे बड़ा नाला ओवरफ्लो हो जाने के कारण शास्त्री नगर के एक हिस्से का संपर्क कट गया ।

IMG 20220726 WA0007पुलिस को यहां बदला चौराहा पर आवागमन रोकने के लिए बेरीकेट लगाने पड़े इस क्षेत्र में नाले के ओवरफ्लोर जाने के कारण घरों में पानी घुस गया। शहर में सीवरेज के कारण पड़े गड्ढे और ऊपर से तेज बारिश ने हालात और खराब कर दिए।

 

सिंचाई विभाग के अनुसार शहर और जिले में बारिश की स्थिति इस प्रकार है

 

आसींद 12 मिलीमीटर बदनोर 6 मिलीमीटर बनेडा 78 मिलीमीटर(3 इंच) भीलवाड़ा शहर 179 मिलीमीटर(8 इंच) हमीरगढ 90 मिलीमीटर(4 इंच) हुरडा 5 किलोमीटर जहाजपुर 62 मिलीमीटर कोटडी 120 मिलीमीटर (5 इंच) मांडल 50 मिलीमीटर करेड़ा 27 मिलीमीटर मांडलगढ़ 32 मिलीमीटर रायपुर 32 मिलीमीटर सहाड़ा 40 मिलीमीटर शाहपुरा 24 मिलीमीटर फुलिया कला 68 मिलीमीटर और बिजोलिया 66 मिलीमीटर बारिश में 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई। जिले भर में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई अच्छी बारिश से बांधों में और तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम