
भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में पिछले 12 घंटों से मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा और बदरा जमकर बरसे शहर में पिछले 12 घंटों में 8 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई शहर की सड़कें दरिया का रूप बन गई है तो कहीं निचली बस्तियों सहित आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की निकासी के अभाव में घरों में पानी घुस गया है तो शहर की शास्त्री नगर बस्ती का संपर्क नाला उफान पर होने से कट गया तथा कोटडी में भी 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में कल सवेरे से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी था लेकिन रात को एक बार फिर शुरू हुई बारिश आज सवेरे 8:00 बजे तक जारी थी पूरी रात बादल जमकर बरसे भीलवाड़ा शहर में पिछले 12 घंटों के दौरान 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई । इस बारिश के कारण शहर की कई आवासीय कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया तो इसके साथ ही निचली बस्तियों में पानी भर जाने से आम जन को काफी परेशानी उठानी पड़ी है जबकि शहर की सड़कें पूरी तरह से दरिया का रूप ले चुकी सवेरे 8:00 बजे तक शहर की सड़कों के हालात थे की दो पहिया वाहन का गुजर ना उस पर मुश्किल था शहर के गांधी सागर तालाब की चादर फुल स्पीड पर चालू थी जबकि शहर के शास्त्री नगर से गुजर रहा सबसे बड़ा नाला ओवरफ्लो हो जाने के कारण शास्त्री नगर के एक हिस्से का संपर्क कट गया ।
पुलिस को यहां बदला चौराहा पर आवागमन रोकने के लिए बेरीकेट लगाने पड़े इस क्षेत्र में नाले के ओवरफ्लोर जाने के कारण घरों में पानी घुस गया। शहर में सीवरेज के कारण पड़े गड्ढे और ऊपर से तेज बारिश ने हालात और खराब कर दिए।
सिंचाई विभाग के अनुसार शहर और जिले में बारिश की स्थिति इस प्रकार है
आसींद 12 मिलीमीटर बदनोर 6 मिलीमीटर बनेडा 78 मिलीमीटर(3 इंच) भीलवाड़ा शहर 179 मिलीमीटर(8 इंच) हमीरगढ 90 मिलीमीटर(4 इंच) हुरडा 5 किलोमीटर जहाजपुर 62 मिलीमीटर कोटडी 120 मिलीमीटर (5 इंच) मांडल 50 मिलीमीटर करेड़ा 27 मिलीमीटर मांडलगढ़ 32 मिलीमीटर रायपुर 32 मिलीमीटर सहाड़ा 40 मिलीमीटर शाहपुरा 24 मिलीमीटर फुलिया कला 68 मिलीमीटर और बिजोलिया 66 मिलीमीटर बारिश में 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई। जिले भर में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई अच्छी बारिश से बांधों में और तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है