
जालौर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जालौर सब रजिस्टार कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को ₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जबकि एक बाबू और दलाल वकील एसीबी की भनक लगते ही फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत की कि उसके प्लाट की रजिस्ट्री कराने के एवज में सब रजिस्ट्रार कार्यालय जालौर के कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह तथा राणाराम और दलाल वकील ₹160000 की रिश्वत मांग रहे हैं ।
इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर जोधपुर के एसीबी के डीआईजी कैलाश चंद विश्नोई के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह और पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।
टीम ने आज कार्रवाई करते हुए सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जालौर को ₹111000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया जबकि एसीबी की भनक लगने से सब रजिस्ट्रार कार्यालय का एक कनिष्ठ सहायक राणाराम तथा दलाल वकील हीरालाल मौके से फरार हो गया जिनकी तलाश की जा रही है।