राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग का बाबू व भीलवाड़ा का व्यक्ति 1.90 लाख की रिश्वत सहित गिरफ्तार

Babu of Rajasthan Nursing Counseling and person from Bhilwara arrested with a bribe of 1.90 lakh

जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग के बाबू कनिष्ठ सहायक को 1.90 लाख रुपए की रिश्वत सहित गिरफ्तार किया एसीबी ने रिश्वत देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है ।

 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. मुख्यालय को एक सूत्र सूचना इस आशय की मिली कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी / कर्मचारी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट आवंटन तथा निरीक्षण में शिथिलता के नाम पर मोटी रकम रिश्वत लेन-देन कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस सूचना का सत्यापन कराया गया।

जो सही पाए जाने पर आज मुख्यालय स्थित विशेष अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में उप अधीक्षक पुलिस कमलनयन एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये नन्द किशोर शर्मा पुत्र बंशीधर शर्मा निवासी मकान नं० 174, गोविन्दपुरा, मुरलीमनोहर जी का मंदिर, कालवाड़ रोड़, जयपुर हाल कनिष्ठ सहायक, राजस्थान नर्सिंग काउंसिल, जयपुर को बंशीलाल गुर्जर पुत्र तेजाराम गुर्जर निवासी भैरू करेड़ा, तहसील व थाना करेड़ा, जिला भीलवाड़ा (प्राईवेट व्यक्ति) से 1 लाख 90 हजार रूपये की रिश्वत राशि का लेन-देन करने पर गिरफ्तार किया गया है।