बाड़मेर जिले की रूमादेवी हावर्ड और अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देगी

liyaquat Ali
4 Min Read
Rumadevi

Barmer News – पश्चिमि राजस्थान के बाड़मेर जिले की रूमादेवी (Rumadevi) अब अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी (Howard University of America) के साथ – साथ न्यूर्याक की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी (Columbia University of New York) में भी व्याख्यान के लिए आमंत्रित हुई है। 22 फरवरी को आयोजित कान्फ्रेस में रूमादेवी को सम्मानित भी किया जाएगा।

इससे पहले केम्ब्रीज, बोस्टन में हावर्ड युनिवर्सिटी में 15 व 16 फरवरी को रूमादेवी इंडिया कान्फ्रेस में भाग लेकर अपना व्याख्यान देगी, जिसके बाद वांशिगटन और न्यूयार्क के कार्यक्रमों में शामिल होगी। ज्ञातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तशिल्प व कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही रूमा देवी को दस साल की बहुद्देशीय वीजा प्रदान की गई है ।

जानिये दोनों विश्वविद्यालयों के बारे में –

कोलम्बिया – न्यूयार्क में सन् 1754 में स्थापित ओर दुनिया के महंगे विश्व विद्यालय के तौर पर जाने वाली इस युनिवर्सिटी से डॉ. भीमराव अंबेडकर, अमेरिकी राष्ट्रपति थॉडोर रूजवेल्ट, फ्रेकलिन रूजवेल्ट, डोविट एसनहॉवर सहित इथोपिया, जर्जीया, अफगानिस्तान, इटली, चीन व पॉलेड के राष्ट्राध्याक्ष यहां के पूर्व विधार्थी रहे हैं। 40 नोबल पुरस्कार विजेता इसी विश्वविधालय से निकले हैं। प्रतिष्ठित पुल्तिजर पुरस्कार भी इसी विश्वविधालय से दिये जाते है।

हावर्ड –

विश्व की टॉप रैकिंग युनिवर्सिटी जहां 201 देशों के विद्धार्थी 4500 से अधिक र्कोसेज का अध्ययन करते हैं रतन टाटा, बराक ओबामा, जॉन एफ कैनेडी जैसी शख्सियतें यहीं पढ़ी हैं। यहां के 32 स्टूडेन्ट अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष रह चुके हैं तो 47 लोगों को नोबल और 48 पूर्व छात्रों में पुल्तिजर पुरूस्कार मिल चुके हैं। सन् 1636 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में दुनिया की सबसे बड़ी लाईब्रेरी भी हैं।हावर्ड के साथ अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देगी रूमादेवी

पश्चिमि राजस्थान के बाड़मेर जिले की रूमादेवी अब अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी के साथ – साथ न्यूर्याक की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में भी व्याख्यान के लिए आमंत्रित हुई है। 22 फरवरी को आयोजित कान्फ्रेस में रूमादेवी को सम्मानित भी किया जाएगा। इससे पहले केम्ब्रीज, बोस्टन में हावर्ड युनिवर्सिटी में 15 व 16 फरवरी को रूमादेवी इंडिया कान्फ्रेस में भाग लेकर अपना व्याख्यान देगी, जिसके बाद वांशिगटन और न्यूयार्क के कार्यक्रमों में शामिल होगी। ज्ञातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तशिल्प व कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही रूमा देवी को दस साल की बहुद्देशीय वीजा प्रदान की गई है ।

जानिये दोनों विश्वविद्यालयों के बारे में –

कोलम्बिया – न्यूयार्क में सन् 1754 में स्थापित ओर दुनिया के महंगे विश्व विद्यालय के तौर पर जाने वाली इस युनिवर्सिटी से डॉ. भीमराव अंबेडकर, अमेरिकी राष्ट्रपति थॉडोर रूजवेल्ट, फ्रेकलिन रूजवेल्ट, डोविट एसनहॉवर सहित इथोपिया, जर्जीया, अफगानिस्तान, इटली, चीन व पॉलेड के राष्ट्राध्याक्ष यहां के पूर्व विधार्थी रहे हैं। 40 नोबल पुरस्कार विजेता इसी विश्वविधालय से निकले हैं। प्रतिष्ठित पुल्तिजर पुरस्कार भी इसी विश्वविधालय से दिये जाते है।

हावर्ड –

विश्व की टॉप रैकिंग युनिवर्सिटी जहां 201 देशों के विद्धार्थी 4500 से अधिक र्कोसेज का अध्ययन करते हैं रतन टाटा, बराक ओबामा, जॉन एफ कैनेडी जैसी शख्सियतें यहीं पढ़ी हैं। यहां के 32 स्टूडेन्ट अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष रह चुके हैं तो 47 लोगों को नोबल और 48 पूर्व छात्रों में पुल्तिजर पुरूस्कार मिल चुके हैं। सन् 1636 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में दुनिया की सबसे बड़ी लाईब्रेरी भी हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.