“आजादी की रेलगाडी और स्टेशन” कार्यक्रम भीलवाड़ा स्टेशन पर हुआ सम्पन्न 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन समारोह का शुभारंभ भीलवाड़ा स्टेशन पर आज स्वतंत्रता सेनानी श्री माणिक्य लाल वर्मा व श्री जीवन सिंह नाहर के परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । स्वतंत्रता सेनानी श्री जीवन सिंह नाहर की पत्नी तारा देवी व पुत्र श्री महेंद्र सिंह तथा माणिक्य लाल वर्मा के नाती श्री सुभाष वर्मा की उपस्थिति गौरवान्वित करने वाली रही।

इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी वह आम जन उपस्थित थे। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने अपनी यादों को ताजा करते हुए अपने परिजनों की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका के किस्से साझा किये और भारत सरकार व रेल मंत्रालय द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे अमृत महोत्सव के रूप मनाने और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान करने हेतु धन्यवाद दिया। जैसा की विदित है भीलवाड़ा स्टेशन भीलवाड़ा जिले में स्थित है और भीलवाड़ा जिले में ही बिजोलिया स्थित है जिसकी स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्ष 1941 का बिजोलिया आंदोलन पूर्व मेवाड़ राज्य (भारत में वर्तमान राजस्थान में) के बिजोलिया जागीर में अत्यधिक भू-राजस्व वसूली के खिलाफ एक किसान आंदोलन था। जिसे आजादी की लड़ाई मे पहला अहिंसात्मक किसान आंदोलन माना जाता है |

बिजोलिया की जागीर (सामंती संपत्ति) में शुरू हुआ यह आंदोलन धीरे-धीरे पडोसी जागीरों में फैल गया। फतेह करण चरण, साधु सीताराम दास, विजय सिह पथिक और माणिक्यलाल वर्मा ने अलग-अलग समय पर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया। 

उल्लेखनीय है की “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “आजादी की रेल गाडी और स्टेशन” कार्यक्रम के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वतंत्रता सग्राम से जुडे हुए चिन्हित 07 स्टेशनों के अंतर्गत अजमेर मण्डल के भीलवाड़ा स्टेशन को शामिल किया गया है, इन्हें स्वतंत्रता स्टेशन नाम दिया गया है ।

आयोजन 18 से 23 जुलाई तक किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के मार्गदर्शन व निर्देश पर मंडल पर आयोजित कार्यक्रम में भीलवाड़ा स्टेशन पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है ।

आजादी की रेलगाड़ी की पृष्ठभूमि में लोग सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। भीलवाड़ा स्टेशन की फ्रीडम स्टेशन के रूप में ब्रांडिंग की गई है। स्टेशन की शानदार सजावट की गई है । देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक के जरिए आजादी की गौरव गाथा सुनाई गई।

बैनर फ्लेक्स आदि के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय योगदान और सेनानियों के बारे में बताया गया है । देशप्रेम विषयक फ़ोटो, वीडियो फिल्म, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक, लाइट आदि का आयोजन किया गया है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम