अवैध बजरी दोहन की रोकथम के लिए विशेष टीम का गठन,आईएएस अतहर आमिर प्रभारी

liyaquat Ali
2 Min Read
Athar Aamir IAS

Bhilwara News (मूलचंद पेसवानी)- जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 की अवधि के दौरान अवैध बजरी खनन को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं।

जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि जिले में बजरी के अवैध दोहन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम एवं अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर समय समय पर विभिन्न आदेश एवं निर्देश जारी किये गये हैं, जिनमें संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी/ खनिज विभाग को संयुक्तरुप से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वर्तमान में पंचायत आम चुनाव-2020 की अवधि के दौरान अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए उपखण्ड अधिकारी बदनोर अतहर आमिर खान(आईएएस) को टीम प्रभारी नियुक्त किया है।  इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी हमीरगढ चन्द्रशेखर भण्डारी, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा मनोनीत नियुक्त अधिकारी एवं सक्षम टीम के अलावा अधीक्षण खनि अभियंता भीलवाडा के ओ.पी. काबरा, खनिज अभियंता भीलवाडा एवं बिजौलियां आसीफ अंसारी, सहायक खनि अभियंता बिजौलियां, सहायक खनि अभियंता भीलवाडा नवीन अजमेरा, उपवन संरक्षक भीलवाडा देवेन्द्र प्रताप जाडावत, सहायक उपवन संरक्षक (वन क्षेत्र होने पर), भू-अभिलेख निरीक्षक हाल तहसील कार्यालय हुरडा, राजकुमार नागोरा, पटवारी तहसील भीलवाडा राकेश कोली एवं पटवारी मेजा तहसील माण्डल वजीर खां कायमखानी टीम में शामिल हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त टीम अवैध बजरी दोहन पर प्रभावी कार्यवाही करेगी तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रतिदिन अपनी सूचना प्रस्तुत करेंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.