राजस्थान में शराब के ठेकों के लिए नीलामी 22 मार्च से

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर / राजस्थान में सरकार ने इस साल भी शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी करने का निर्णय किया है। जो 22 मार्च से शुरू होगी। 6 चरणों में करवाई जाएगी। इन नीलामी में कितनी दुकानें रखी जाएगी इसका पता कल ही चल सकेगा। संभावना है कि मौजूदा 7665 दुकानों में से 50 फीसदी से ज्यादा दुकानें इन नीलामी के जरिए बेची जाएगी। इन दुकानों के लिए कम से कम 30 लाख रुपए से बोली शुरू होगी। वहीं, कई दुकानें ऐसी भी होंगी जिनकी बोली 1 करोड़ रुपए से ज्यादा से शुरू होगी।

[नागिनी डांस और डांस करना न्याथाधीशों को पडा महंगा, सीजेएम और महिला जज सस्पेंड]

दरअसल, पिछले साल 2021 में सरकार ने सभी दुकानों को ई-ऑक्शन के जरिए नीलाम किया था, लेकिन तब भी कई दुकानें खाली रह गई थी। उस समय ई-नीलामी में कुछ दुकानों की बोली तो 100 करोड़ रुपए से ऊपर लगा दी थी। हालांकि इतनी नीलामी लगाने के बाद दुकानों को नहीं लिया गया था।

[शिक्षा विभाग – राजस्थान में स्कूलों में विद्यार्थी कर सकेंगे बेहिचक शिकायत,निदेशक ने कहा, संस्था प्रधान होंगे जिम्मेदार]

सरकार ने इस बार जो नई आबकारी पॉलिसी 2022-23 जारी की है। उसमें शराब की दुकानों का लाइसेंस रिन्यू करने का ऑप्शन दिया है। इसमें ऑप्शन दिया है कि वे दुकान का लाइसेंस अगले 2 साल के लिए ले सकते हैं। जो दुकानदार लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाएगा। उसकी दुकान को नीलामी में रखा जाएगा।

50 फीसदी से ज्यादा दुकानें शामिल हो सकती है नीलामी में वर्तमान में प्रदेश में 7665 दुकानें है, जिनमें से 3680 ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने 10 मार्च तक साल 2021-22 की गारंटी फीस पूरा जमा करवा दी है। वे लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए योग्य है। इनमें से केवल 1992 ने ही अब तक लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन किया है। वहीं, 946 दुकानदारों के लाइसेंस 10 मार्च तक रिन्यू हो चुके हैं। सरकार ने लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए 11 मार्च आखिरी तारीख रखी है।

सरकार ने इस साल शराब बेचने, लाइसेंस फीस समेत अन्य पेटे से 15 हजार करोड़ रुपए के रेवेन्यू का टारगेट रखा है। शराबबंदी पर भी विचार कर रही थी। इसके लिए सरकार ने एक दल को गुजरात और बिहार के दौरे पर भी भेजा था, लेकिन वहां से मिली रिपोर्ट के बाद सरकार ने शराबबंदी नहीं करने का फैसला किया था।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम