संघ की शाखा पर हमला, सदन में हुआ हंगामा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read
rajasthan vidhan sabha

प्रदेश में कानून व्यवस्था

जयपुर

बूंदी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा पर हुए हमले की गूंज गुरूवार को विधानसभा में सुनाई दी। शून्यकाल के दौरान भाजपा के मदन दिलावर ने यह मामला उठाते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडने की चेतावनी दी। दिलावर ने कहा कि बुधवर शाम को बूंदी के एक पार्क में शाखा लगा रहे स्वयं सेवकों पर समुदाय विशेष के 50-60 लोगों ने हमला कर दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये केरल, बंगाल नहीं राजस्थान है ये कष्ट का विषय है, आरोपी गिरफ्तार हों। ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं होंगे, ऐसे लोगों को संरक्षण न दें, वरना हम मुंडी पकड़कर उनको पुलिस के हवाले करेंगे। सरकार दबाव में है, इसलिए कार्यवाही नहीं हो रही है। इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने इसे मामूली घटना बताया और कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सिर्फ मदन दिलावर को बोलने की अनुमति

इस दौरान उनका साथ देने के लिए सभी भाजपा सदस्य भी खडे होकर बोलने लगे। उनकी बात पर बीच में हस्तक्षेप करते हुए जब नेता प्रतिपक्ष बोलने के लिए खडे हुए तो संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पर्ची से सिर्फ मदन दिलावर को बोलने की अनुमति है, ऐसे में आप नहीं बोल सकते। धारीवाल की इस बात पर सदन में शोर शराबा हो गया और सभी भाजपा विधायकों ने हंगामा कर दिया। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। भाजपा सदस्य नेता प्रतिपक्ष की सीट के पास आकर नारेबाजी करने लगे। मामला बढता देख सभापति राजेन्द्र पारीक ने सभी को अपने स्थान पर जाने के निर्देश दिए लेकिन कोई नहीं गया तो स्थिति संभालने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सीट पर आ गए और सभी को शांत करवाया।

बाद में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा, सरकार बताए क्या कार्यवाही की गई। इस पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल बोले कि वहां कुछ लड़कियां झूला झूल रही थी, संघ की शाखा के लड़के आये विवाद हो गया। दिलावर ने आरोपी 50 बताएं हैं तो पुलिस को दी शिकायत में 5-6 जनों का नाम ही क्यों लिया गया है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और अब तक 2 गिरफ्तारी हो चुकी है। यह मामूली सी घटना थी, किसी को चोट नहीं आई है

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *