ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या के बाद माहौल गर्माया, सोप कस्बा रहा बंद ,परिजनों ने पांच नामजद लोगो के खिलाफ कराया मामला दर्ज, पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों के लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद हुई समझाइ

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Tonk News/अशोक सैनी। टोंक जिले के उनियारा उपखंड क्षेत्र के सोप थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।

सोप थाना पुलिस को रिपोर्ट मृतक मस्तराम उर्फ रिंकू मीणा निवासी सोप के बड़े भाई बबलू मीणा पुत्र प्रभुलाल मीणा की ओर से दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मस्तराम बाइक लेकर अपने खेत जा रहा था।

सोप रोड से अलीगढ़ मार्ग पर महावीर सैनी के मकान के पास पहले से ही घात लगाये सुरेंद्र पुत्र महावीर, महावीर पुत्र जगन्नाथ, नरेश पुत्र महावीर, ओम देवी पत्नी महावीर, सुनीता पत्नी नरेश धाकड़ निवासी सोप ने उसके भाई मस्तराम की हत्या की है।सुरेंद्र, ओम देवी, सुनीता ट्रैक्टर में बैठकर,नरेश व महावीर मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे थे।

सभी ने मिलकर मोटरसाइकिल पर जा रहे मृतक मस्तराम को रोककर घेर लिया और ट्रैक्टर से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया।ट्रैक्टर से घसीट कर टायर के नीचे दबाकर हत्या करने व मृतक की बाइक को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी मस्तराम को तब तक कुचलते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हुई।

इसी दरमियान मृतक का चचेरा भाई चिरंजीलाल मौके पर पहुंचा और बचाने लगा तो उसके भी ट्रैक्टर से टक्कर मारकर हत्या करने की कोशिश की तथा मारपीट कर गाली गलौज करते हुए डरा धमकाकर गवाही नहीं देने के लिए धमकाते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

घटना की सूचना मिलने पर सोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उनियारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। 

गुरुवार सुबह मृतक के भाई बबलू मीणा की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 323, 341, 427, 504, 302, 120बी, 307 व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत धारा 3 में भी मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

उक्त घटना के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने सोप कस्बा बंद रखने का निर्णय लिया और सोप कस्बा बंद रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ने मोर्चा संभाला और पांचों थाना पुलिस बल मौके पर लगाएं गए।

मृतक के परिजन सहित लोगो ने उचित मुआवजा दिलाने,आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों के पूरा होने पर ही पोस्टमार्टम के लिए अड गए।मामले से उनियारा पुलिस उपाधिक्षक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह,उनियारा कार्यवाहक उपखंड अधिकारी दुर्गालाल परसाद मीणा सहित अन्य मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा लोगों से समझाइश शुरू की।

पुलिस सहित अन्य अधिकारियों की लगभग एक घंटे के पृयास के बाद नियमानुसार मुआवजा दिलाने,आरोपियों की जल्दी से गिरफ्तारी,आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

इसके बाद मृतक का गठित टीम से पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।वही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश सहित मामले के अनुसंधान में जुटी हुई हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.