
उदयपुर/ देश में कांग्रेस के गिरते जनाधार को लेकर चिंतन और मंथन के लिए झीलों की नगरी उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के मंथन शिविर के दौरान ही आज उदयपुर के वकीलों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुर्दाबाद – मुर्दाबाद और हाय- हाय के नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारियां दी ।
उदयपुर के वकील लंबे समय से उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच खोलने की मांग को लेकर आंदोलन समय-समय पर कर रहे हैं और इसी आंदोलन के तहत आज उदयपुर में वकीलों ने उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस के चल रहे चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने गए तथा अपनी मांग रखी।
वकीलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी नहीं सुनी इसको लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री गहलोत के इस दुर्व्यवहार से खफा वकीलों ने अशोक गहलोत मुर्दाबाद– मुर्दाबाद अशोक गहलोत हाय– हाय के नारे लगाते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच भी तनातनी होने के समाचार हैं।