किसी भी क्षेत्र की विरासत एवं संस्कृति को जीवित रखते हैं कलाकार – गिरधर

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला प्रशासन टोंक के तत्वावधान में रविवार को कला उत्सव राजस्थान के रंग तीन दिवसीय कला शिविर का विधिवत शुभारंभ सर्किट हाउस में टोंक उपखंड अधिकारी गिरधर ने फीता काट कर किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर उपखंड अधिकारी ने कैनवास पर चित्र उकेरा।

Artists keep the heritage and culture of any region alive - Girdhar

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी विधा के कलाकार उस क्षेत्र की विरासत एवं संस्कृति को जीवित रखते है।

 

हर इंसान के अंदर एक कला छुपी हुई होती है,बस उस कला को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता होती है। किसी भी कलाकार को प्रेरित करने पर उसकी कला में और निखार आता है। उन्होंने जिला प्रशासन से  कलाकारों के लिए कला प्रदर्शन में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।

कला शिविर में जनसंपर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा, जसवंत सिंह नरूका, हनुमान सिंह खरेडा अजय कुमार सिंह, श्रवण लाल जाट, शैलेंद्र सिंह भाटी, महेश गुर्जर, नरेंद्र साहू , उमेश साहू , यावर हबीब,मोनू बंजारा, गुरुदयाल कुमावत, पुरुषोत्तम सोनी,  शिप्रा सक्सेना, शाइस्ता खान, पूनम सालोदिया आदि कलाकार उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/