इंस्टाग्राम पर अशिष्ट व आपतिजनक टिप्पणी करने वाला तुरंत गिरफ्तार 

2 including doctor arrested for stealing blanket

जहाजपुर (आज़ाद नेब) थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि विशाल खटीक नामक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट की स्टोरी पर समुदाय विशेष के प्रति अशिष्ट व आपतिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाए आहत करने का प्रयास किया।

जिस पर जहाजपुर पुलिस सामुहिक व सक्रिय प्रयास दिखाते हुए व तत्परता कार्यवाही करते हुए उक्त अशिष्ट टिप्पणी करने वाले एक युवक को तुरंत गिरफतार कर लिया है। तथा एफआईआर पंजीबद्ध की जा रही है।

समस्त समुदाय से जहाजपुर पुलिस अपील करती है। कि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास नहीं किया जाए। अगर ऐसे प्रयास किए जाते है।

तो उनके खिलाफ उचित कानुनी कार्यवाही की जाकर सख्त से सख्त कदम उठाए जायेंगे। आप सभी जनता से आग्रह है कि परस्पर प्रेम व शांति कायम रखे तथा सोहार्द व भाईचारा की भावना रखे।