बीसलपुर एडीएम पर भूमि आवंटन में मनमानी का आरोप

Manish Bagdi
2 Min Read

 

जमीन आवंटन प्रक्रिया की जांच कराई जाएं,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देवली
बीसलपुर परियोजना के एडीएम व भूमि अवाप्ति अधिकारी पर मनमानी कर दलालों के साथ सांठगांठ कर जमीन आवंटन करने की जांच की मांग को लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ देवली एसडीओ अशोक त्यागी को ज्ञापन सौंपा।
    ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, घासी मोटिस, यादराम मीणा, महेन्द्र सिंह ने बताया कि बीसलपुर परियोजना पुर्नवास के पद पर अतिरिक्त कलक्टर एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी ने गत दिनों पद का दुरुपयोग करते हुए दलालों से मिलीभगत की तथा गरीब विस्थापितों की जमीनों को कमीशन लेकर दलालों के जरिए भू-माफिया गिरोह को जमीन आवंटित करा दी।

दो कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर वापस आवंटन शुरू करने का आरोप:-

ज्ञापन में बताया कि उक्त प्रकरण की शिकायत लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को गई। जिसके बाद आवंटन की प्रक्रिया पर रोक लग गई। लेकिन आचार संहिता खत्म होते ही भूमि अवाप्ति अधिकारी विभागीय दो कर्मचरियों से मिलकर वापस जमीन आवंटन की प्रक्रिया कर रहे है। ज्ञापन में स्थानीय भूमि अवाप्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से किए गए पुर्नवास की समस्त पत्रवालियों की जांच कर दोषी पाए जाने पर आवंटन निरस्त करने की मांग की।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *