अनोखा तरीका ऑनलाइन किया तपस्वी ने वर्षी तप पारणा

Bhilwara news  । कोरोना वायरस को लेकर चल लहृ लाॅकडाउन के दौरान जैन समीज ने धार्मिक कार्यक्रम के लिए अनोखा तरीका निकालते हुए ऑनलाइन का उपयोग किया जी हां जिले अंटाली गांव में जैन समाज के तपस्वीयो का वर्षी तप का पारणोत्सव घर पर ही ऑनलाइन मनाया ।

अनोखा तरीका ऑनलाइन किया तपस्वी ने वर्षी तप पारणा

लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए आचार्य पुण्डरीक रत्न विजय महाराज ने ऑनलाइन सुनाया मांगलिक पाठ एवं रिश्तेदारों ने एवं समाज के लोगों ने ऑनलाइन के माध्यम से निलेश डागा की धर्मपत्नी तपस्वी नीता डागा एवं सुपुत्री खुशी डागा दोनों तपस्याओ की बारंबार अनुमोदना की ।

पहले महिलाएं एकत्र होकर चौबीसी( 24 तीर्थंकरों के भजनों से भक्ति) करती थी इस बार एकत्र होने पर प्रतिबंध है लेकिन महिलाओं ने ऑनलाइन सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए चौबीसी का आयोजन हुआ ।

निलेश डागा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी नीता डागा एवं सुपुत्री खुशी डागा पहले भी मास खमण किया । जो 1 माह का होता है जिसमें कुछ भी नहीं खाया जाता है और अब 13 माह का वर्षी तप किया ।