मैराथन दौड़ जितने पर प्राइज मनी नही मिलने पर नाराज़ तीन बालिका जिला कलेक्ट्रट में पहुंची, जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौपा

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती| हाल ही में  20 फरबरी को भरतपुर के लोहागढ़ बस स्टैंड से सोलिस  नेशनल मैराथन दौड़ (Solis National Marathon Race) का आयोजन  राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी (Rajiv Gandhi Welfare Society) द्वारा किया गया था   मैराथन दौड़ जितने पर प्राइज मनी (prize money) न देने को लेकर इसकी शिकायत करने  के लिए तीन बालिका जिला कलेक्ट्रट में पहुंची जहां जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौपा |

[डॉ.कृति भारती को वीमन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा ,देश की चार महिलाओं में से राजस्थान से एकमात्र डॉ.कृति भारती को सम्मानित]

 

मैराथन  दौड़ में भाग लेकर जितने वाली लड़की ने पूर्वी शर्मा , अनुराधा और ख़ुशीकुमारी ने बताया कि  राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी एक पहल द्वारा 20 फरवरी  को भरतपुर जिले में  सोलिस राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया था जिसमे 8 किलोमीटर की दौड़ लड़का और लड़कियों के लिए रखी गई जिसमे लड़कियों की दौड़ में पूर्वी शर्मा प्रथम , अनुराधा दूसरा और ख़ुशीकुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया थी .

जिसमे जीत के लिए प्राइज़ राशि प्रथम स्थान के लिए 31 हजार , दूसरे स्थान के लिए 21 हजार रूपए और तीसरे स्थान के लिए 11 हजार रूपए व्भा मैडल दिया जाना था  इन बालिकाओ ने  दौड़ जीती जिसपर आयोजकों ने  उन्हें मैडल तो दे दिया गया लेकिन उनको प्राइज़ राशि नहीं दी  जब उनसे इस बारे में  पूछा तो बताया कि आप इस मेराथन में गलत तरीके से है  आपकी विडिओ फुटेज देखकर जांच कर सायं तक या बाद में इसका फैसला किया जायगा |  बाद में बच्चो ने फ़ोन किया तो पैसे देने से मना कर दिया |

इस बारे में जिला कलेक्टर ने बच्चों को आश्वासन दिया हैं आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे जिन लोगो ने आयोजन किया था उनको बलाया जायगा और जांच कर कार्यवाही की जायेगी | भरतपुर नगर निगम के मेयर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं में तो इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तोर पर गया था मेरे से मैडल और प्राइज जीती हुए बच्चो को दिलवाया गया था |

उल्लेखनीय हैं की  राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  देव अमित सिंह  द्वारा एक पहल द्वारा 20 फरवरी  को भरतपुर जिले में  सोलिस राष्ट्रीय मैराथन को लेकर  पोस्टर का विमोचन भरतपुर नगर निगम मेयर   अभिजीत कुमार ने किया था  |

इस सोसायटी के आयोजक  राष्ट्रीय अध्यक्ष  देव अमित सिंह   ने  विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर राजीव गांधी वेलफेयर सोसायटी की ओर से अजय दुर्ग स्थित भरतपुर में सोलेस राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया था इस दौड़ का उद्देश्य सामाजिक स्तर पर आपसी भेदभाव को त्याग कर अखंड राष्ट्र और देश में भाईचारे की भावना को विकसित करना बताया था इसके लिए  बच्चे बुजुर्ग और युवाओं के लिए तीन प्रकार की दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें हाफ मैराथन लगभग 21 किलोमीटर भरतपुर ड्रीम रन 8 किलोमीटर जो बुजुर्गों के लिए है और 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लोहागढ़ रन 4 किलोमीटर रखी गई है

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.